इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए 29 एवं 30 दिसंबर 2018 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. आईबीपीएस ने अपने द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर में इस तिथि की पुष्टि कर दी है. इसके साथ ही 27 जनवरी 2019 को आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
आईबीपीएस एसओ भर्ती परीक्षा 2019 के लिए जल्द ही आईबीपीएस के ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह शुरू होने की सम्भावना है. हालांकि अभी तक किसी निश्चित तिथि की घोषणा आईबीपीएस द्वारा नही किया गया है.
आईबीपीएस द्वारा ‘स्पेशलिस्ट ऑफिसर’ कैडर के रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I), एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर, आईटी ऑफिसर स्केल I, लॉ ऑफिसर एवं राजभाषा अधिकारी स्केल I जैसे पद शामिल हैं. पिछले वर्ष स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के कुल 1315 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. जिसके लिए 7 नवंबर 2017 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था जो नवंबर 2017 तक जारी रहा था.
वैसे उम्मीदवार जो स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास सम्बन्धित स्पेशलाइजेशन में बैचलर्स/मास्टर्स होना चाहिए. आईबीपीएस एसओ पदों के लिए भर्ती ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा एवं ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सफल होने उम्मीदवारों को चयन के अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation