ICMR ने फील्ड लैब अटेंडेंट और अन्य 12 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 3 मई 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. यह नियुक्ति परियोजना की अवधि तक अस्थायी आधार पर होगी.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 3 मई 2017
पदों का विवरण:
• साइंटिस्ट - सी (नॉन-मेडिकल) - 01 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो- 01 पद
• लैब तकनीशियन- 01 पद
• फील्ड लैब अटेंडेंट - 02 पद
• टेक्नीशियन - 01 पद
• डेटा एंट्री ऑपरेटर - ग्रेड ए - 01 पद
• लैब टेक्नीशियन - 01 पद
• लैब अटेंडेंट -01 पद
• फील्ड अटेंडेंट - 01 पद
• सीनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
शैक्षिक योग्यता:
• साइंटिस्ट - सी (नॉन-मेडिकल) – लाइफ साइंसेज में प्रथम श्रेणी एमएससी + बायोमेडिकल विषयों में पीएचडी या प्रथम श्रेणी एमएससी.
• जूनियर रिसर्च फेलो – एमएससी. लाइफ साइंसेज (55%) + आईसीएमआर / सीएसआईआर / डीबीटी जेआरएफ.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 3 मई 2017 तक सेंटर फॉर डायबिटीज, एंडोक्राइन एंड मेटाबोलिज़्म, जीटीबी अस्पताल, शाहदरा, दिल्ली -1100 95 के पते पर अपने आवेदन भेज सकते हैं या researchproject.madhu@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया:
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तिथि और समय के लिए सूचित किया जाएगा. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई टीए / डीए नहीं दिया जाएगा.
Alert- 9000+ ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी, 10वीं पास हैं तो बिना देरी किये करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation