यदि आपकी आयु किसी भी आयु वर्ग से है, और आप किसी भी रूप में भारतीय वायु सेना का अंग बनना चाहते हैं तो आपको टैटू से दूरी बनानी होगी. अगर आपने बदन पर टैटू बनवा लिया है तो भारतीय वायु सेना में आपको नौकरी मिलने में काफी मुश्किल आ सकती है. संभवतया नौकरी न ही मिले.
पृष्ठभूमि-
याचिकाकर्ता ने 29 सितंबर 2016 को वायु सेना में एयरमैन पद के लिए आवेदन किया, और फरवरी 2017 में लिखित एवं शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया. वह मेडिकल जांच में भी पास हो गया. उसे नवंबर में कॉल लेटर मिला, इसमें ज्वाइनिंग के लिए 24 दिसंबर को रिपोर्ट करने के लिए बुलाया गया.
अगले ही दिन उसे अप्वाइंटमेंट रद्द करने का लेटर थमा दिया गया. पत्र में कहा गया कि उसके शरीर पर बने स्थायी टैटू के कारण सशस्त्र बल में चयन की अनुमति नहीं दी जा सकती. अफसरों ने यह भी बताया कि एयरफोर्स की नौकरी के विज्ञापन में टैटू को लेकर साफ दिशा - निर्देश जारी किए गए थे. एयरफोर्स ने एयरमैन पोस्ट के लिए चुने गए नौजवान का अप्वाइंटमेंट हाथ के ऊपरी हिस्से पर टैटू बने होने के चलते रद्द कर दिया.
न्यायालय की प्रक्रिया-
दिल्ली उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति रेखा पाटिल की पीठ ने कहा कि अभ्यर्थी के बदन पर बना टैटू वायु सेना की ओर से दी जाने वाली रियायतों के दायरे में नहीं आता. इसके अलावा युवक ने अपना आवेदन जमा करते वक़्त भी अपने टैटू की तस्वीर वायु सेना के जिम्मेवार अधिकारियों को नहीं सौंपी जबकि वायु सेना की ओर से जारी विज्ञापन में इस बाबत स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. अभ्यर्थी की स्वीकार्यता या अस्वीकार्यता पर फैसले का हक़ चयन समिति के पास है.
याचिकाकर्ता की दलील-
न्यायालय में याचिकाकर्ता ने एयरमैन पद पर अपनी नियुक्ति रद्द करने के वायुसेना के फैसले को चुनौती देते हुए कहा कि जब उसे नियुक्ति-पत्र जारी किया गया था तो उसकी ओर से जमा किए गए एक प्रमाण-पत्र में उसने जानकारी दे दी थी कि उसके बदन पर एक टैटू है और ऐसा नहीं है कि उसने अधिकारियों से कुछ छुपाया है. न्यायालय ने कहा कि दिसंबर 2017 में उसकी नियुक्ति रद्द करने का ठीकरा अधिकारियों पर नहीं मढ़ा जा सकता, क्योंकि वह उस वक़्त अपने टैटू की तस्वीर जमा करने में नाक़ाम रहा.
टैटू के बारे में वायु सेना के नियम –
एयरफोर्स में सिर्फ ट्राइबल कम्युनिटी के नौजवानों को कुछ कंडीशन में टैटू को लेकर छूट प्रदान की गई है. जो निम्न प्रकार है-
आदिवासियों (ट्राइबल (जनजाति) कम्युनिटी के नौजवानों) को उनके रीति-रिवाज़ों एवं परंपराओं के मुताबिक बनाए गए टैटू के मामलों में रियायत प्रदान की जाती है.
वायुसेना बदन पर सिर्फ़ बांहों के अंदरूनी हिस्से, हाथ के पिछले हिस्से या हथेली के निचले हिस्से में स्थायी टैटू की इज़ाज़त देती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation