IGNOU New Delhi Recruitment 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नई दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज (एसओएसएस) में इकोनॉमिक्स डिसिप्लिन में सीनियर कंसल्टेंट/कंसल्टेंट/एकेडमिक एसोसिएट के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 15 जनवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कुछ सुनिश्चित और विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जॉब पाने का यह एक अच्छा मौका है. ऐसे सभी अभ्यर्थी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), नई दिल्ली नौकरियां अधिसूचना के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), नई दिल्ली जॉब अधिसूचना के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2020
रिक्ति विवरण:
एकेडमिक एसोसिएट
कंसल्टेंट
सीनियर कंसल्टेंट
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता:
एकेडमिक एसोसिएट: न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों (एससी/एसटी/ओबीसी(नॉन-क्रीमी कैंडिडेट्स के लिए 50 %अंक) के साथ इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार नेट क्वालिफाइड/पीएचडी.
कंसल्टेंट: न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों (एससी/एसटी/ओबीसी(नॉन-क्रीमी कैंडिडेट्स के लिए 50 %अंक) के साथ इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार नेट क्वालिफाइड/पीएचडी.
ii)करीब 5-7 साल का टीचिंग/रिसर्च एक्सपीरियंस.
सीनियर कंसल्टेंट: न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों (एससी/एसटी/ओबीसी(नॉन-क्रीमी कैंडिडेट्स के लिए 50 %अंक) के साथ इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार नेट क्वालिफाइड/पीएचडी.
ii)करीब 10 साल का टीचिंग/रिसर्च एक्सपीरियंस.
पद की शैक्षणिक योग्यता के विवरण की जानकारी के लिए, आप अधिसूचना लिंक की जांच कर सकते हैं.
कंसोलिडेटेड मासिक वेतन:
एकेडमिक एसोसिएट: 30,000/-रूपए से 50,000/-रूपए.
कंसल्टेंट: 40,000/-रूपए से 60,000/-रूपए.
सीनियर कंसल्टेंट: 50,000/-रूपए से 70,000/-रूपए.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020: 600 लैब-टेक्निशियन एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
HPSSC भर्ती 2020: 1096 स्टाफ नर्स, कंडक्टर, टेक्निशियन और अन्य पदों के लिए रिक्तियां
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार भर्ती 2020: 238 फिजियोथेरपिस्ट एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार अपने करिकुलम वीटा (सीवी) को ईमेल द्वारा अपने अकेडमिक क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस और अन्य प्रासंगिक इन्फोर्मशन के विवरण के साथ kbarik@ignou.ac.in को मेल कर सकते हैं. आवेदन की एक प्रति directorsoss@ignou.ac.in को ''एप्लीकेशन फॉर कंसल्टेंट इन इकोनॉमिक्स डिसिप्लिन'' सब्जेक्ट लाइन के साथ मेल किया जाना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation