IIFM Bhopal Recruitment 2019: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फारेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल ने उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिनकी अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और प्रकाशित कार्य (पब्लिश्ड वर्क) हैं.
इंस्टिट्यूट निम्नलिखित क्षेत्रों में जैसे - इको-सिस्टम एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट, एनवायरनमेंट & डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग मैनेजमेंट और टेक्निकल फॉरेस्ट्री आदि में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है. Eligible Candidates निर्धारित प्रारूप के अनुसार 29 नवंबर 2019 तक या इससे पहले Apply कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
Application जमा करने की अंतिम तिथि: 29 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
Candidates रिक्ति विवरण, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य विवरणों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए Official website पर visit करें.
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता:
एसोसिएट प्रोफेसर: Candidates के पास संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी में पीएच.डी. या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को न्यूनतम छह साल का टेक्निकल /इंडस्ट्री /रिसर्च का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से कम से कम तीन वर्ष का अनुभव असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिफिक ऑफिसर /सीनियर डिजाईन इंजीनियर के स्तर पर होना चाहिए.
प्रोफेसर: Candidates के पास संबंधित क्षेत्र में पीएच.डी. (प्रथम श्रेणी) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जिसमें कम से कम 04 वर्ष का अनुभव एसोसिएट प्रोफेसर के level का होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स-2019: UPSC, OFB, GPSC, IOCL एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
GSRTC भर्ती 2019: 2389 GSRTC कंडक्टर पोस्टों के लिए 10वीं पास करें अप्लाई
बिहार पुलिस भर्ती 2019: 496 कांस्टेबल पोस्टों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
NIFT भर्ती 2019: 30 जूनियर इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates को निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र को अपने एजुकेशनल, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट्स की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ ''डायरेक्टर, इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फारेस्ट मैनेजमेंट (आईआईएफएम), नेहरू नगर, भोपाल -462003 (मध्य प्रदेश)'' के पते पर या 29 नवंबर 2019 तक या इससे पहले स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजना होगा. आवेदन पत्र आईआईएफएम की वेबसाइट http://iifm.ac.in/facademy-2019 से डाउनलोड किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation