इंडियन आर्मी NCC स्पेशल एंट्री भर्ती 2020: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) भर्ती हेतु NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 48वें पाठ्यक्रम (अक्टूबर 2020) के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. इच्छुक एवं पात्र पुरुष तथा महिलाएँ (लड़ाई में हताहत सेना के जवानों के वार्ड सहित) 08 जनवरी से 06 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन आर्मी NCC स्पेशल एंट्री महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 08 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 06 फरवरी 2020
इंडियन आर्मी NCC स्पेशल एंट्री रिक्ति विवरण:
NCC पुरुष - 50 पद (सामान्य श्रेणी के लिए 45 और सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्डों के लिए 05)
NCC महिला - 5 पद (सामान्य श्रेणी के लिए 04 और सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्डों के लिए 01)
इंडियन आर्मी NCC स्पेशल एंट्री पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
NCC 'सी' सर्टिफिकेट होल्डर्स के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से सभी वर्षों के अंकों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम कुल 50% अंकों के साथ डिग्री. अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वाले कैंडिडेट्स को भी आवेदन करने की अनुमति है बशर्ते उन्होंने क्रमशः दूसरे /तीसरे वर्ष के डिग्री पाठ्यक्रम और तीसरे/चौथे वर्षों के डिग्री पाठ्यक्रम में न्यूनतम कुल 50% अंक हासिल किए हों.
सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्डों के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से न्यूनतम कुल 50% अंकों के साथ डिग्री. वार्डस ऑफ़ बैटल कैजुएलिटी के लिए NCC 'सी' सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है.
इंडियन आर्मी NCC स्पेशल एंट्री चयन प्रक्रिया:
इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर ऑफ़ एमओडी (आर्मी) आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करेगा. आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद सेंटर अलाटमेंट (इलाहाबाद(यूपी), भोपाल (एमपी), बैंगलोर (कर्नाटक) और कपूरथला (पंजाब) के द्वारा उम्मीदवारों को उनके ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा. सेलेक्शन सेंटर के एलाटमेंट के बाद उम्मीदवारों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और अपनी एसएसबी तिथियों का चयन करना होगा जो शुरू में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. इसके बाद इसे चयन केंद्रों द्वारा आवंटित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
सेल भर्ती 2020: 104 असिस्टेंट मैनेजर, ऑपरेटर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
इंडियन आर्मी NCC स्पेशल एंट्री 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, इंडियन आर्मी NCC स्पेशल एंट्री के पदों के लिए 08 जनवरी से 06 फरवरी 2020 तक भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation