IOCL भर्ती 2019: 1529 अप्रेंटिस पोस्टों के लिए करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किये हैं.

IOCL Recruitment 2019
IOCL Recruitment 2019

IOCL भर्ती 2019: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने रिफाइनरी डिवीजन के ऑपरेटिंग लोकेशन जैसे -गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोंगईगांव और पारादीप में ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किये हैं.

IOCL अप्रेंटिस के लिए Online Application Process 25 अक्टूबर 2019 से शुरू होगी. IOCL आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2019 है. IOCL के लिए कैंडिडेट्स का चयन Written Test (दो घंटे की अवधि) के आधार पर किया जाएगा जो 29 नवंबर 2019 को conduct किया जाना है.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
Online Application जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: - 25 अक्टूबर 2019
Online Application जमा करने की अंतिम तिथि - 09 नवंबर 2019
उम्मीदवारों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की संभावित तिथि - 20 से 23 नवंबर 2019
लिखित परीक्षा - 24 नवंबर 2019
लिखित परीक्षा परिणाम - 29 नवंबर 2019
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन - 04 से 11 दिसंबर 2019

Shiv Khera

रिक्ति विवरण:
कुल पद - 1529 पद
ट्रेड अप्रेंटिस / अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) Discipline- केमिकल
ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) Discipline - मैकेनिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस (बॉयलर) Discipline - मैकेनिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - केमिकल.
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - मैकेनिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - इलेक्ट्रिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - इंस्ट्रूमेंटेशन.
ट्रेड अप्रेंटिस सेक्रेटेरियल असिस्टेंट.
ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट.
ट्रेड अप्रेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस)
ट्रेड अप्रेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर)

पात्रता मानदंड:
ट्रेड अप्रेंटिस / अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) Discipline - 3 वर्ष का बीएससी-  (फिजिक्स,मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री /इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री)
ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) Discipline - मैट्रिक के साथ 2 (दो) वर्षों का आईटीआई कोर्स.
टेक्निशियन अप्रेंटिस (बॉयलर) Discipline - 3 वर्ष का बीएससी-(फिजिक्स,मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री /इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री).
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - केमिकल इंजीनियरिंग / रिफाइनरी & पेट्रो-केमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा..
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline मैकेनिकल - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा.
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - इलेक्ट्रिकल - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा.
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline इंस्ट्रूमेंटेशन - इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन ऑन & इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन & कंट्रोल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आयु सीमा:
18 से 24 वर्ष

चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी.

इसे भी पढ़ें-

टॉप 5 जॉब्स: PGIMER, ECIL, KELTRON, C-DAC एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां

ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें

अन्य सरकारी नौकरियां-

JRHMS भर्ती 2019: 129 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचित, 24 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन करें

रेलवे व्हील फैक्ट्री (RWF) भर्ती 2019: 192 ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन

ESIC, दिल्ली भर्ती 2019: 75 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates आधिकारिक वेबसाइट https://www.iocl.com/on के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में 25 अक्टूबर 2019 से 15 नवंबर 2019 तक या इससे पहले पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories