IOCL Recruitment 2019: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन), जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (मैकेनिकल फिटर-कम-रिगर / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट), जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (इंस्ट्रूमेंटेशन)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट) के पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं.
सभी Vacancies IOCL के पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल डिवीजन, पानीपत, (हरियाणा) में हैं. Eligible Candidates 29 नवंबर 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
Online Apply करने की अंतिम तिथि: 29 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन): 33 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (मैकेनिकल फिटर-कम-रिगर): 02 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (इंस्ट्रूमेंटेशन): 02 पद
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता:
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (प्रोडक्शन): Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से केमिकल / रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का Diploma या पीसीएम या Industrial Chemistry के साथ बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) डिग्री तथा पेट्रोलियम रिफाइनरी /पेट्रोकेमिकल /फ़र्टिलाइज़र /हैवी केमिकल /गैस प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में ऑपरेशन ऑफ़ पंप हाउस, फायर्ड हीटर, कंप्रेसर, डिस्टिलेशन कॉलम, रिएक्टर, हीट एक्सचेंजर आदि में एक साल का Experience होना चाहिए.
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (मैकेनिकल फिटर-कम-रिगर): Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 03 साल का Diploma. रोटरी उपकरण, जैसे कि कंप्रेशर्स, गैस / स्टीम टर्बाइन, बॉयलर, कॉलम, वाल्व, पंप, मैकेनिकल सील / ड्राई गैस सील, बियरिंग्स (जर्नल / एंटी-फ्रिक्शन), सेफ्टी वाल्व, आदि के रखरखाव / ओवरहॉलिंग में न्यूनतम 01 वर्ष का Experience होना चाहिए.
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (इंस्ट्रूमेंटेशन): किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन & इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन & कंट्रोल इंजीनियरिंग में 03 साल का डिप्लोमा. उम्मीदवारों के पास मेंटेनेंस ऑफ़ मॉडर्न इंस्ट्रूमेंटेशन कण्ट्रोल सिस्टम जैसे -सीएस, पीएलसी आदि इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में कम से कम 01 वर्ष का Experience होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: GSRTC, CSBS, NIFT, JSMDC, DU एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
IOCL भर्ती 2019: 1529 अप्रेंटिस पोस्टों के लिए करें अप्लाई
HP फारेस्ट डिपार्टमेंट भर्ती 2019: 113 फारेस्ट गार्ड के पदों के लिए करें आवेदन
राजधानी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2019: 63 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates को IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iocl.com के माध्यम से Online Apply कर सकते है. एक बार सफलतापूर्वक ऑन-लाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन करने के बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र का प्रिंट आउट निकालकर विधिवत हस्ताक्षरित करके सभी सहायक Documents के साथ ''चीफ एम्प्लोय रिलेशन मैनेजर, एचआर डिपार्टमेंट, पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, पानीपत -132140, हरियाणा'' के पते पर अधिकतम 29 नवंबर 2019 तक या उससे पहले भेज दें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation