प्रतिष्ठित IIT या भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए JEE main के बाद JEE advanced दूसरी स्तर की परीक्षा होती है. IIT advanced की परीक्षा Joint Admission Board (JAB) द्वारा दिशानिर्देशों के अनुसार 7 जोनल आईआईटीज़ द्वारा आयोजित की जाती है.
jee advanced से जुड़े ऐसे कई प्रश्न हैं जो छात्रों को कई बार दुविधा में डाल देते हैं तो आइए इस परीक्षा से संबंधित सामान्यतः छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों पर चर्चा करें ताकि छात्रों की इससे जुड़ी जो भी दुविधा है वह इस लेख के ज़रिए क्लियर हो जाए.
तो चलते हैं प्रश्नों की ओर.......
प्रश्न 1: जेईई एडवांस्ड जेईई मेन के बाद क्यों आयोजित किया जाता है?
उत्तर: जेईई मेन आईआईटी में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की परीक्षा है. JAB द्वारा छात्रों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए जेईई एडवांस्ड आयोजित किया जाता है क्योंकि आईआईटी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में सीमित सीट उपलब्ध होती हैं और उम्मीदवारों की संख्या उस सीट्स से कहीं ज़्यादा अधिक होती है.
इसलिए, IIT के लिए सबसे मेधावी उम्मीदवारों (meritorious candidates) को सूचीबद्ध यानि की shortlist करने के लिए, जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित की जाती है.
प्रश्न 2: जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने के लिए योग्यता पात्र छात्रों के लिए क्या हैं?
उत्तर: जेईई main में प्रवेश के पहले स्तर को पास करने वाले केवल 2, 24000 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने के पात्र होंगे.
प्रश्न 3: JEE Advanced के लिए कितने attempts छात्रों को मिलते हैं?
उत्तर: एक उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए लगातार वर्षों में अधिकतम दो बार कोशिश कर सकता है. यानि कि एक छात्र को लगातार वर्षों में 2 मौके दिए जाते हैं.
प्रश्न 4: जेईई एडवांस्ड के एग्जाम में कौन से बदलाव हुए हैं?
उत्तर: जेईई एडवांस्ड अब पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित परीक्षा हो गई है. तथा साथ ही साथ परीक्षा में उपस्थित होने के लिए छात्रों की संख्या में 4000 की वृद्धि की गई है, यानी, अब 2, 24, 000 जेईई main एग्जाम के योग्य उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
आप भी ला सकते हैं JEE Advanced में अच्छी रैंक, अगर JEE Main 2018 की परीक्षा के बाद करते हैं यह काम
प्रश्न 5: क्या JEE main की रैंक JEE advanced रैंक सूची को प्रभावित कर सकती है?
उत्तर: जेईई एडवांस्ड रैंक की सूची जेईई एडवांस्ड पेपर I और पेपर II में कुल अंक के आधार पर तैयार की जाती है. जेईई main के अंक केवल जेईई एडवांस्ड के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने तक मान्य होता है.
प्रश्न 6: क्या jee advanced की रैंक कक्षा 12 के अंकों से प्रभावित होती है?
उत्तर: नहीं, जेईई एडवांस्ड की रैंक कक्षा 12 अंकों से प्रभावित नहीं होती है क्योंकि रैंक की सूची केवल जेईई एडवांस्ड के पेपर I और पेपर II में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है.
आईआईटी में एडमिशन के समय कक्षा 12वीं के अंक की महत्वता होती है जहां उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों में से एक को पूरा करना ज़रूरी होता है:
1. कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कुल अंक कम से कम 75%(अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 65%) होना अनिवार्य है.
2. छात्रों का कक्षा 12वीं के रिजल्ट में टॉप 20 में होना अनिवार्य है.
प्रश्न 7: आईआईटी के अलावा अन्य संस्थान कौन से हैं जो इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड स्कोर पर आधारित हैं?
उत्तर: IIT के अलावा 6 centrally funded Institutes हैं जो जेईई advanced की रैंक के आधार पर छात्रों को संस्थान में प्रवेश प्रदान करते हैं:
• भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर (IISc)
• भारतीय विज्ञान संस्थान और अनुसंधान संस्थान (IISERs) जोकि बेरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति में स्थित है.
• भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST), तिरुवनंतपुरम
• राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIPT), रायबरेली
• भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान, विशाखापत्तनम
निष्कर्ष:
• जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए आयोजन संस्थान: जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB).
• आपको कितने attempts मिलते हैं परीक्षा में: 2
• परीक्षा प्रारूप में हालिया परिवर्तन: कंप्यूटर-आधारित परीक्षा और सीटों की संख्या में 4000 की वृद्धि.
• क्या आपकी जेईई main की रैंक आपके जेईई एडवांस्ड की रैंक को प्रभावित करती है? नहीं
• क्या आपकी कक्षा 12वीं के अंक आपके जेईई एडवांस्ड रैंक को प्रभावित करते हैं? नहीं
• आईआईटी के अलावा कौन-कौन से संस्थान हैं जो जेईई एडवांस्ड के स्कोर पर एडमिशन लेते हैं?
• भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc)
• भारतीय विज्ञान संस्थान और अनुसंधान संस्थान (IISERs)
• भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST)
• राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIPT)
• भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation