जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT), मुंबई ने असिस्टेंट मैनेजर (पोर्ट प्लानिंग एंड डेवलपमेंट) के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है. सभी Eligible Candidates 22 नवंबर 2019 तक या उससे पहले Offline mode से अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
Apply करने की करने अंतिम तिथि: 22 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
असिस्टेंट मैनेजर (पोर्ट प्लानिंग एंड डेवलपमेंट): 01 पद
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता:
Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त University/Institute से सिविल इंजीनियर में Graduate या समकक्ष डिग्री. प्लानिंग /कंस्ट्रक्शन /डिज़ाइन /मेंटेनेंस के एग्जीक्यूटिव कैडर में 05 वर्ष का Experience. इंडस्ट्रियल /कमर्शियल /गवर्मेंट अंडरटेकिंग में पोर्ट एंड मरीन स्ट्रक्चर को preference दी जाएगी.
आयु सीमा:
18 - 35 वर्ष (पीडब्ल्यूडी / पूर्व सैनिकों / बोर्ड ऑफ़ मेजर पोर्ट के कर्मचारियों को छूट दी जाएगी)
चयन प्रक्रिया:
Candidates का Selection मौखिक साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन, एक्सपीरियंस, एडिशनल क्वालिफिकेशन आदि के base पर किया जाएगा.
वेतनमान:
20600–46500/-रूपए प्रति महीने.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स- 23 अक्टूबर 2019: RPSC, UPPCL, PGCIL, JPSC एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
JSS हॉस्पिटल, दिल्ली भर्ती 2019: 32 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए करें आवेदन
PGIMER चंडीगढ़ भर्ती 2019: सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए 26 अक्टूबर तक करें आवेदन
AIIMS भुवनेश्वर भर्ती 2019: 61 सीनियर रेजिडेंट एवं जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए वॉक-इन
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं तथा अपने आवेदन पत्र को अपने एजुकेशनल, अनुभव, आयु और अन्य documents की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ ''मैनेजर (पी & आईआर) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, शेवा, नवी मुंबई - 400707'' के पते पर अधिकतम 22 नवंबर 2019 तक भेज सकते हैं. Application Form केवल पोस्ट / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत पोस्ट और कूरियर द्वारा हीं स्वीकार किए जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation