एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने मुंबई एयर पोस्ट के लिए अस्थायी आधार पर 6 माह के लिए हैंडी मैन या ग्राउंड ड्यूटी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 9 दिसंबर 2017 को आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि :
वाक-इन इंटरव्यू की तिथि- 9 दिसंबर 2017 (9 बजे से 12 बजे तक)
पदों का विवरण:
हैंडीमैन- 100 पद
पे स्केल- 16080 रुपया प्रति माह
पात्रता मानदंड :
उम्मीदवार के पास मुंबई एयरपोर्ट किसी भी क्षेत्र जैसे टर्मिनल फंक्शन, रैंप फंक्शन (बैगेज/कार्गो/लोडिंग/अनलोडिंग एवं एयरक्राफ्ट केबिन क्लीनिंग एरिया) में 6 माह का अनुभव होना आवश्यक है.
आयु सीमा :
जनरल- अधिकतम 28 वर्ष
ओबीसी- अधिकतम 33 वर्ष
एससी/एसटी- अधिकतम 33 वर्ष
आवेदन शुल्क :
500 रुपया
आवेदन कैसे करें :
पात्र उम्मीदवार अपने भरे हुए आवेदन पत्र और प्रमाण पत्र / प्रमाण पत्र की प्रतियां तथा रु 500 / - आवेदन शुल्क के साथ 'सिस्टम और प्रशिक्षण डिवीजन में दूसरी मंजिल, जीएसडी परिसर, हवाईअड्डा गेट के नजदीक- 5, सहार पुलिस स्टेशन, सहार, अंधेरी-ई, मुंबई -400099 के पते पर 09 नवम्बर 2017 तक या इससे पहले भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation