भारतीय वायुसेना ग्रुप 'वाई' (नॉन-टेक्निकल) (मेडिकल असिस्टेंट) ट्रेड में भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट रैली आयोजित कर रहा है. 23 जुलाई से 28 जुलाई 2018 तक आयोजित होने वाले इस रैली में योग्य अविवाहित पुरुष उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं.
ग्रुप 'वाई' (नॉन-टेक्निकल) (मेडिकल असिस्टेंट) ट्रेड के लिए रिक्रूटमेंट रैली तमिलनाडु स्थित अन्ना सत्य स्टेडियम, तनजावुर में सुबह 6 बजे से आयोजित की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां:
• फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा - 23 जुलाई 2018
• एडैप्टिबिलिटी टेस्ट - 1 और एडैप्टिबिलिटी टेस्ट - 24 जुलाई 2018
• फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा - 26 जुलाई 2018
• एडैप्टिबिलिटी टेस्ट - 1 और एडैप्टिबिलिटी टेस्ट - 2 - 27 जुलाई 2018
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी को फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलोजी और अंग्रेजी में कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ 10 + 2 पास होनी चाहिए साथ ही अंग्रेजी में कुल 50% अंक होनी चाहिए.
मेडिकल स्टैण्डर्ड:
• छाती - विस्तार की न्यूनतम सीमा 5 सेमी
• वजन - ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होनी चाहिए.
• हियरिंग: सामान्य होना चाहिए
• डेंटल- अभ्यर्थियों के पास स्वस्थ मसूड़ों और दांतों का अच्छा सेट और न्यूनतम 14 डेंटल पॉइंट्स होनी चाहिए.
• हेल्थ: अभ्यर्थी को सामान्य तौर पर स्वस्थ होनी चाहिए और उसके पास किसी भी प्रकार की क्षति से मुक्त एक सामान्य शरीर रचना होना चाहिए. उसे किसी भी सक्रिय या गुप्त, नए या पुरानी, चिकित्सा या शल्य चिकित्सा वाले विकलांगता या संक्रमण और त्वचा की किस भी प्रकार की बीमारियों से मुक्त होना चाहिए, इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन उनके फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी), लिखित परीक्षा, एडैप्टिबिलिटी टेस्ट -1, एडैप्टिबिलिटी टेस्ट -2 और मेडिकल एग्जामिनेशन में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation