भारतीय सेना ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स फॉर परमानेंट कमीशन के अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 14 जून 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- जन. 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 14 जून 2017
पदों का विवरण:
एमए/एमएससी (इंग्लिश/जियोग्राफी/इकोनॉमिक्स/हिस्ट्री/पॉलिटिकल साइंस/इंटरनेशनल रिलेशन)- 04 पद
एमएससी (फिजिक्स/मैथ्स/जूलॉजी/बॉटनी/जियोलॉजी/नैनो साइंस/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स)- 06 पद
फॉरेन लैंग्वेज(एमए चाइनीज में)- 02 पद
इन पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंग्लिश/जियोग्राफी/इकोनॉमिक्स/हिस्ट्री/पॉलिटिकल साइंस/इंटरनेशनल रिलेशन/ फिजिक्स/मैथ्स/जूलॉजी/बॉटनी/जियोलॉजी/नैनो साइंस/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स/ फॉरेन लैंग्वेज(एमए चाइनीज में) में एमए या एमएससी की डिग्री होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन अकादमिक रिकॉर्ड, साक्षात्कार, फिजिकल फिटनेस एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 14 जून 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
आज (24 मई 2017) की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – ICSIL सहित अन्य विभागों में 842 पद
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
हरियाणा SSC में ड्राईवर एवं कंडक्टर के 2968 पदों के लिए 24 जून तक करें आवेदन
4000+ टॉप जॉब्स जिनके आवेदन के लिए अधिकतम सात दिन हैं बाकी; MTS, स्टेनो, डाक सेवक सहित अन्य पद
3500+ पुलिस जॉब्स ; SI, ASI, कांस्टेबल और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती आरंभ, जल्दी करें
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 588 पदों के लिए करें आवेदन
10 वीं/12 वीं/ स्नातक के लिए 600+ रेलवे जॉब्स: इस माह के अंत तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर के अब 440 पदों के लिए करें आवेदन, सूचना अपडेट
ग्रेजुएट हैं तो बनें ऑडिट ऑफिसर, एकाउंट्स ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, इंकम टैक्स ऑफिसर, एक्साइज इंस्पेक्टर
रक्षा मंत्रालय में 10वीं/12वीं के लिए मौका; एलडीसी सहित अन्य 32 पदों पर निकली वेकेंसी
नेवी/एयर फोर्स/आर्मी के लिए इस महीने ख़त्म हो रही 600+ जॉब्स; एमटीएस, ग्रुप सी सहित अन्य पद
क्लर्क भर्ती: 3400+जॉब्स, क्लर्क/स्टेनो/ टाइपिस्ट/ग्रुप सी पदों के लिए 10+2/स्नातक करें आवेदन
मध्य प्रदेश में स्वीपर सहित अन्य 19 पदों पर निकली है वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ब्रांच में बनें कमीशंड ऑफिसर, करें शीघ्र आवेदन
डब्ल्यूआरएस, कर्नाटक में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 889 पदों के लिए वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation