इंडियन नेवी ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत सेलर के फरवरी 2018 बैच हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 9 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 10701/11/0013/1819
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 9 जुलाई 2018
पदों का विवरण
सेलर
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
सेलर: उम्मीदवारों को 10 + 2 उत्तीर्ण होने के साथ ही उन्हें निम्न खेलों में इंटरनेशनल / जूनियर या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप / सीनियर स्टेट चैंपियनशिप / ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी लेवल चैंपियनशिप में भाग लिया होना चाहिए- एथलेटिक्स, एक्वाटिक्स, बास्केट बॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी ,वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, स्क्वैश, बेस्ट फिजिक, फेंसिंग, गोल्फ, टेनिस, कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग, शूटिंग, सेलिंग और विंड सर्फिंग तथा एक्वेस्ट्रियन (हॉर्स पोलो).
आवश्यक फिजिकल स्टैण्डर्ड: न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी, वजन और छाती स्टैण्डर्ड अनुपात में होनी चाहिए तत्य्हा कम से कम 5 सेमी की छाती का विस्तार होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन उनके खेल उपलब्धियों और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी के अधिकारिक वेबसाइट 'www.joinindiannavy.gov.in' से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरने के बाद 9 जुलाई 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं- 'सेक्रेटरी, इंडियन नेवी स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड, 7 वां तल, चाणक्य भवन, ईंटेग्रेटेड हेडक्वॉर्टर, एमओडी (एनएवीवाई), नई दिल्ली 110021.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation