JVVNL Helper II DV Admit Card 2019: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने हेल्पर 2 पदों के लिए आयोजित होने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. हेल्पर 2 पदों के लिए चयनित उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड संगठन के अधिकारिक वेबसाइट jvvnl.onlinereg.in से अपना डाउनलोड कर सकते हैं.
JVVNL हेल्पर 2 पदों के लिए आयोजित हुए कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन परीक्षा के पात्र हैं. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके पहले जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 2412 हेल्पर 2 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया था. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को आरंभ में दो सालों तक प्रोबेशन ट्रेनी के रूप में काम करने होंगे जहाँ उन्हें प्रति महीने 12,600 की वेतन प्राप्त होगी.
चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के बाद और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाना प्रस्तावित है.
डायरेक्ट लिंक JVVNL Helper II DV Admit Card 2019
JVVNL Helper II DV Admit Card 2019: कैसे करें एडमिट करे डाउनलोड
- सबसे पहले संगठन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ-jvvnl.onlinereg.in
- होम पेज पर मौजूद “मेनू टैब” को क्लिक करें.
- सेक्शन के अंतर्गत लिंक-Link to download Call Letter of Helper-II for document verification को क्लिक करें.
- एक नया विंडो खुलेगा जहाँ आपको लॉग इन करना होगा.
- एक बार सबमिट बटन को क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर मौजूद होगा.
- एडमिट कार्ड कोक डाउनलोड कर भविष्य के लिए एक कॉपी सुरक्षित रखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation