अगर आप केंद्रीय विद्यालय में जॉब करने के लिए प्रयासरत हैं तो आपको अलर्ट होने की जरुरत है क्योंकि देश में इस समय लगभग 820 केंद्रीय विद्यालयों में 6000 से अधिक टीचर के पदों पर भर्ती आरंभ हो चुकी है. विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में PGT, TGT सहित अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.
अगर केंद्रीय विद्यालयों में अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह आवश्यक है कि आप इससे संबंधित भर्ती प्रक्रिया, विभिन्न पदों के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड संबंधित बारीकियों को भली-भांति समझ लें.
पात्रता मानदंड
PGT पदों के लिए:
संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से पोस्ट ग्रेजुएट एम एससी होना चाहिए, या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टोटल 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
TGT पदों के लिए: संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से टोटल 50 प्रतिशत अंकों के साथ चार साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स होना चाहिए, या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टोटल 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
प्राइमरी टीचर पदों के लिए:
प्राइमरी टीचर पदों के लिए उम्मीदवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 50% अंक के साथ या इंटरमीडिएट 50% अंक पास होना चाहिए या इसके समकक्ष. इसके साथ ही सीबीएसई द्वारा आयोजित केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास होना चाहिए. उम्मीदवार को हिंदी और अंगेजी माध्यम से पढ़ाने में पढ़ाने में सक्षम होना चाहिए.
म्यूजिक/डांस एक्सपर्ट पदों के लिए:
सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 50% अंक के साथ या इंटरमीडिएट 50% अंक पास होना चाहिए या इसके समकक्ष. इसके अतिरिक्त म्यूजिक में बैचलर डिग्री होने के साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी और अंगेजी माध्यम में पढ़ने में सक्षम होनी चाहिए
योग टीचर पदों के लिए:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष हों चाहिए साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग में डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार को अंग्रेजी / हिंदी माध्यम से पढ़ाने में सक्षम होना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation