क्या आप जानते हैं उन स्कूलों के बारे में जिनमें बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं?

Mar 18, 2019, 10:16 IST

इस लेख में हम आपको उन स्कूलों के बारे में बताएँगे जिनमें बॉलीवुड स्टार्स के बच्‍चे पढ़ते हैं. यहाँ आप स्कूलों में फॉलो होने वाले बोर्डों के साथ-साथ फ़ीस स्ट्रक्चर के बारे में भी जानेंगे.

Schools of bollywood star kids
Schools of bollywood star kids

सभी लोगों के मन में (चाहे फिर वह विद्यार्थी हो या पेरेंट्स), यह विचार ज़रूर आता है कि आखिर ऐसा क्या है जो बड़े-बड़े स्कूलों में पढ़ाया जाता है और साधारण स्कूलों में नहीं. ऐसा क्यों होता है कि सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को सबसे महंगे स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि वर्ल्ड क्लास स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास (Personality development) पर ज़ोर दिया जाता है. बच्चों को शुरू से ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में सम्मलित करवाया जाता है जिससे बच्चें न केवल शिक्षा बल्कि अपने पूरे व्यक्तित्व का विकास कर सकें. इन स्कूलों में मल्टीमीडिया प्रोजेकटर्स से लेस आईटी सक्षम क्लासरूम्स से लेकर कंप्यूटर और साइंस के लिए शानदार लैब, मल्टी परपज ऑडीटोरियम, आर्ट्स के लिए आधुनिक सेंटर, ड्राइंग, म्यूजिक, डांस और ड्रामा के लिए स्पेशल एक्टिविटी रूम्स होते हैं. इससे छोटे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में हीन भावना पैदा हो जाती है. आज हम इस लेख में बताएँगे की बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे कौन-कौन से वर्ल्ड क्लास स्कूलों में पढ़ चुके हैं या पढ़ते हैं.   

1. धीरुभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School):

यह स्कूल 2003 में स्थापित हुआ था. वर्तमान में इसकी अध्यक्ष श्रीमती नीता मुकेश अम्बानी हैं. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कक्षा 3 से ही बड़े-बड़े सामुदायिक सेवा कार्यक्रम में भाग लेना शुरू कर देते हैं. इस स्कूल में पढ़ने वालो बच्चों की कुल संख्या लगभग 1,075 है. इस स्कूल में टॉप बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे पढ़ते हैं या फिर पढ़ चुके हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं:

  • अबराम (शाहरुख खान और गौरी खान)
  • आराध्या (अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन)
  • सुहाना (शाहरुख खान और गौरी खान)
  • जानवी कपूर (श्रीदेवी और बोनी कपूर)
  • रेहान और रिदान रौशन (ऋतिक और एक्स-वाइफ सुजैन)
  • इरा खान (आमिर खान और एक्स-वाइफ रीना)
  • शक्या और अकीरा अख्तर (फरहान और अधुना अख्तर)
  • अन्या, दीवा और त्ज़ार कुंदर (फराह खान और शिरीष कुंदर)

Dhirubhai Ambani International School

शिक्षा बोर्ड:

धीरुभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10वीं तक Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) और International General Certificate of Secondary Education बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई होती है. कक्षा 10 वीं के बाद कक्षा 11 और 12 में विद्यार्थियों को International Baccalaureate (IB) के पाठ्यक्रम का पालन करना पड़ता है.

दिल्ली-एनसीआर के 10 ऐसे स्कूल जिनमें बच्चों को पढ़ाना हर माँ-बाप का सपना होता है

वार्षिक फ़ीस (Annual Fee):

धीरुभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल का फ़ीस स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है.

कक्षा/बोर्ड

फ़ीस (लाखों में)

LKG से  4

2,05,000

5 से 7

2,10,000

8 से 10

ICSE

IGCSE

 

2,30,000

5,90,000

11 से 12

9,65,000

पता: बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई-400098

फ़ोन: + 91 22 40617000 / 7001

ईमेल: info@da-is.org

 


2. Ecole Mondiale World School:

इस स्कूल की स्थापना 2004 में जुहू, मुंबई में हुई थी. यह स्कूल मुंबई के 5 IB वर्ल्ड स्कूलों में से एक है. इस स्कूल में भी दो टॉप बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे पढ़ते हैं.

  • आरव कुमार (अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना)
  • न्यासा देवगन (अजय देवगन और काजोल)

Ecole Mondiale World School

शिक्षा बोर्ड:

इस स्कूल में LKG से कक्षा 12वीं तक केवल International Baccalaureate (IB) के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई होती है.

वार्षिक फ़ीस (Annual Fee):

Ecole Mondiale World School का फ़ीस स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है.

कक्षा/बोर्ड

फ़ीस

Nursery / KG – I / KG – II

6,90,000

1 से 10

9,90,000

11 से 12

10,90,000

पता: J.V.P.D. Scheme, जुहू, मुंबई-400049

फ़ोन: +91-22-61306130, +91-22-26237263

ईमेल: enquiry@ecolemondiale.org

3. American School of Bombay:

इस स्कूल की स्थापना 1981 में बांद्रा, मुंबई में हुई थी. इस स्कूल में लगभग 700 बच्चे पढ़ते हैं. ये हैं बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे जो इस स्कूल में पढ़ते हैं या पढ़ चुके हैं

  • कृष्णा श्रॉफ (जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ)
  • टाइगर श्रॉफ (जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ)

American School of Bombay

शिक्षा बोर्ड:

इस स्कूल में LKG से कक्षा 12वीं तक केवल International Baccalaureate (IB) के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई होती है. इस स्कूल में पढ़ने के लिए बच्चे के साथ–साथ किसी एक पैरेंट का विदेशी पासपोर्ट होना ज़रूरी है.

वार्षिक फ़ीस (Annual Fee):

कक्षा/बोर्ड

फ़ीस

Nursery

2,54,282

KG से 5

11,82,070

6 से 10

12,78,285

11 से 12

13,26,392

पता: SF2, G ब्लाक, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स रोड, बांद्रा (पूर्व), मुंबई-400098

फ़ोन: +91 22 6772 7272

ईमेल: asb@asbindia.org

बंगलौर शहर के ऐसे 8 स्कूल जो अपनी शिक्षा के लिए पूरी दुनिया में हैं मशहूर

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News