आर्टिफिसर अप्रेंटिस भारतीय नौसेना या इंडियन नेवी में सेलर के रूप में टेक्निकल इंट्री का ऑप्शन है. आर्टिफिसर अप्रेंटिस भारतीय नौसेना का एक अभिन्न अंग है और ऑर्टिफिसर के रूप में स्टीम पावर्ड मशीनरी, डीजल एवं गैस टर्बाईन, गाइडेड मिसाइल और अन्य ऑटोमेटिकली कंट्रोल्ड वीपन्स, सेंसर ऑयोनिक इक्विपमेंट, कंप्यूटर और अत्यधिक एडवांस्ड रेडियो एवं इलेक्ट्रिकल पॉवर सिस्टम्स आदि पर संबंधित स्पेशियलाइजेशन के अनुरूप कार्य करने होते हैं. आर्टिफिसर अप्रेंटिस इंट्री के माध्यम से सेलर बनने वाले उम्मीदवारों को चयन के बाद ट्रेनिंग दी जाती है और फिर उन्हें मानव प्रबंधन के साथ-साथ अत्यधिक जटिल मशीनों पर कार्य करने की जिम्मेदारी दी जाती है. निर्धारित चयन प्रक्रिया द्वारा चयनित उम्मीदवारों को नेवल ट्रेनिंग इस्टैब्लिश्मेंट्स में विभिन्न विभागों में ट्रेनिंग के लिए आइएनएस चिल्का में भेजा जाता है. आर्फिसर अप्रेंटिस को चयन के बाद सर्विस जरूरतों के अनुसार विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेस कराये जाते हैं. इंडियन नेवी आर्टिफिसर अप्रेंटिस डिप्लोमा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त होता है.
आर्टिफिसर अप्रेंटिस के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए योग्यता?
आर्टिफिसर अप्रेंटिस के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता केंद्र या राज्य सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए जिसमें मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री/बॉयोलॉजी/कंप्यूटर साइंस विषय होना चाहिए. इसके अतिरिक्त कुछ शारीरिक मापदंड भी पूरे करने होते हैं जिसमें 157 सेमीं की हाउट, न्यूतम 5 सेमी का छाती का फुलाव शामिल हैं.
आर्टिफिसर अप्रेंटिस के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा?
आर्टिफिसर अप्रेंटिस के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आर्टिफिसर अप्रेंटिस के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया
आर्टिफिसर अप्रेंटिस के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी पदों पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाता है. फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़, 20 उठक-बैठक और 10 पुश-अप्स करने होते हैं.
कितनी मिलती है आर्टिफिसर अप्रेंटिस के क्षेत्र में सैलरी?
आर्टिफिसर अप्रेंटिस इंट्री के तहत चयन होने के बाद ट्रेनिंग के दौरान रु. 14600 का मासिक स्टाइपेंड दिया जाता है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को डिफेंस मैट्रिक्स के लेवल – 3 (रु. 21700 – रु.69100) के अनुरूप वेतन दिया जाता है. इसके अतिरिक्त रु. 5200 एमएसपी, रु. 6200 ग्रुप पे और डी. ए. आदि देय होता है. जबिक प्रमोशन के बाद मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर-I के रूप में उम्मीदवारों को डिफेंस मैट्रिक्स के लेवल – 8 (रु. 47600 – रु. 151100) के अनुरूप वेतन दिया जाता है. इसके अतिरिक्त रु. 5200 एमएसपी, रु. 6200 ग्रुप पे और डी. ए. आदि देय होता है. अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को कमीशंड ऑफिसर के रूप में भी प्रमोट किया जाता है.
आर्टिफिसर अप्रेंटिस के क्षेत्र में कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
आर्टिफिसर अप्रेंटिस भारतीय नौसेना में होने के कारण इसके लिए भर्ती भारतीय नौसेना द्वारा समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation