भारत में उच्च शिक्षा पाने के लिए तकरीबन सभी स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटीज) और इंडियन इंस्टीट्यूट्स और मैनेजमेंट (आईआईएम्स) में एडमिशन लेना चाहते हैं. ऐसा क्यों न हो, देश के किसी भी आईआईटी या आईआईएम से कोई ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट्स को काफी अच्छे सैलरी पैकेज मिलते हैं. किसी भी आईआईटी या आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए आपको जेईई, कैट या अन्य एंट्रेंस टेस्ट पास करने होते हैं.
लेकिन किसी भी आईआईटी या आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए आपको उस इंस्टीट्यूट का फीस स्ट्रक्चर भी जरुर पता होना चाहिए ताकि आपको एडमिशन लेते समय कोई दिक्कत न हो. हालांकि किसी भी इंस्टीट्यूट का फीस स्ट्रक्चर अलग हो सकता है लेकिन फिर भी आमतौर पर हमारे देश के सभी आईआईटीज और आईआईएम्स के फीस स्ट्रक्चर में काफी समानता पाई जाती है. आइये आज हम देश के विभिन्न आईआईटीज और आईआईएम्स के फीस स्ट्रक्चर के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं:
भारत में विभिन्न आईआईटीज का फीस स्ट्रक्चर
हमारे देश में इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटीज) विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में उच्च शिक्षा के लिए टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स हैं. ये इंस्टीट्यूट्स विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टोरल कोर्सेज ऑफर करते हैं. भारत में कुल 23 आईआईटीज हैं जो इंस्टीट्यूट्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी एक्ट, 1961 के तहत संचालित होते हैं. हमारी संसद ने इन्हें ‘इंस्टीट्यूट्स ऑफ़ नेशनल इम्पोर्टेंस’ के तौर पर घोषित किया है जो बिलकुल सटीक है. अब हम देश के विभिन्न आईआईटीज के फीस स्ट्रक्चर की चर्चा करते हैं. आइये आगे पढ़ें:
देश के विभिन्न आईआईटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एकेडेमिक फीस नए स्टूडेंट्स के लिए लगभग 1 लाख रुपये प्रत्येक सेमेस्टर है. इसके अलावा आपको पानी, बिजली, मेस आदि के बिल भी देने पड़ते है जो तकरीबन 5 हजार रुपये प्रति माह तक हो सकते हैं. इसलिए, स्टूडेंट्स को प्रत्येक सेमेस्टर में कुल 01 लाख, 25 हजार रुपये का भुगतान करना होगा.
अगर आप समर ड्युरेशन में अपने कैंपस में ही रहते हैं तो आपको अपने कोर्स के मुताबिक रु. 7 हजार से रु. 16 हजार तक एक्स्ट्रा मनी चुकानी होगी. किसी जनरल केटेगरी के स्टूडेंट्स (किसी स्कॉलरशिप के बिना) के लिए वार्षिक फीस 2.5 लाख रुपये से 2.9 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है. किसी विशेष केटेगरी से संबद्ध स्टूडेंट्स की फीस अलग होती है और इसी तरह, एक ही आईआईटी में विभिन्न बैचेज के लिए अलग फीस स्ट्रक्चर होता है.
महत्वपूर्ण नोट:
आप किसी भी आईआईटी के फीस स्ट्रक्चर की विस्तृत जानकारी संबद्ध आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं.
भारत में विभिन्न आईआईएम्स का फीस स्ट्रक्चर
जब हम देश के किसी आईआईएम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो भी कैट एग्जाम में पास हो जाने के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट है, वह संबद्ध इंस्टीट्यूट के फीस स्ट्रक्चर के बारे में सही जानकारी प्राप्त करना है ताकि समय रहते अपने अध्ययन के दौरान स्टूडेंट्स को धन संबंधी किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. देश के प्रमुख 20 आईआईएम्स में से किसी एक में अध्ययन करने के लिए आप उस इंस्टीट्यूट के फीस स्ट्रक्चर को नज़रंदाज़ नहीं कर सकते हैं. हालांकि अब हमारे देश में उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न बैंक और अन्य संबद्ध फाइनेंशल इंस्टीट्यूट्स एजुकेशनल लोन्स भी उपलब्ध करवाते हैं ताकि स्टूडेंट्स अपनी फीस और पढ़ाई से संबद्ध अन्य खर्च उठा सकें लेकिन आपको किसी भी एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी फाइनेंशल कंडीशन का जायजा जरुर लेना चाहिए. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए अब हम देश के प्रमुख आईआईएम्स के फीस स्ट्रक्चर का विवरण पेश कर रहे हैं:
इंस्टीट्यूट का नाम | प्रोग्राम फीस (रुपये में) |
आईआईएम अहमदाबाद | रु. 22 लाख |
आईआईएम बैंगलोर | रु. 21 लाख |
आईआईएम कलकत्ता | रु. 21 लाख |
आईआईएम लखनऊ | रु. 14 लाख |
आईआईएम कोज़िकोड | रु. 16 लाख |
आईआईएम इंदौर | रु. 16 लाख |
आईआईएम त्रिची | रु. 14 लाख |
आईआईएम अमृतसर | रु. 10.5 लाख |
आईआईएम रोहतक | रु. 12.3 लाख |
आईआईएम बोधगया | रु. 11 लाख |
आईआईएम संबलपुर | रु. 10 लाख |
आईआईएम सिरमौर | रु. 9 लाख |
आईआईएम जम्मू | रु. 10 लाख |
आईआईएम रांची | रु. 14 लाख |
आईआईएम रायपुर | रु. 10.26 लाख |
आईआईएम काशीपुर | रु. 10.50 लाख |
आईआईएम शिलॉंग | रु. 12.68 लाख |
आईआईएम उदयपुर | रु. 9.50 लाख |
आईआईएम नागपुर | रु. 10 लाख |
आईआईएम विशाखापत्तनम | रु. 10.50 लाख |
महत्वपूर्ण नोट:
आप किसी भी आईआईएम के फीस स्ट्रक्चर की विस्तृत जानकारी संबद्ध आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं. विशेष केटेगरीज के स्टूडेंट्स भी अपनी फीस की जानकारी संबद्ध इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट से देखें.
विशेष जानकारी:
देश के सभी आईआईटीज और आईआईएम्स को अपनी पॉलिसीज/ रिक्वायरमेंट्स के मुताबिक किसी भी समय अपने निर्धारित फीस स्ट्रक्चर में परिवर्तन करने का अधिकार प्राप्त है. इसलिए आप मौजूदा सेशन के लिए संबद्ध आईआईटी या आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट से फीस स्ट्रक्चर की समस्त जानकारी और विवरण जरुर देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation