हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से सम्बन्धित पद केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभागों के तहत चलाये जा रहे अस्पतालों, मेडिकल शिक्षा संस्थानों, रक्षा मंत्रालय के अधीन अस्पतालों, आदि में होता है. स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी संगठन में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से सम्बन्धित पद ग्रुप ‘बी’ या ‘सी’ के स्तर के होते हैं. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का कार्य होता है कि दाखिल रोगियों के लिए हेल्थ सर्विसेज को ऑर्गनाइज, कोआर्डिनेट, प्लान, स्टाफिंग, इवैल्यूएशन और कंट्रोल करने से जुड़े सभी कार्य सम्पन्न सहायक कर्मचारियों के माध्यम से कराए. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का प्रमुख उद्देश्य लोगों को क्वालिटी हेल्थकेयर उपलब्ध करवाना है और वह भी कम लागत पर. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर्स ने यह साबित कर दिया है कि किसी भी दिए गए समय में कैसे इंस्टीट्यूशन्स का प्रबंध कुशलता से कम लागत पर सफलतापूर्वक किया जा सकता है.
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की भूमिका अस्पतालों के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं एवं चिकित्सा सुविधाओं को कम दरों और सही समय पर उपलब्ध कराने के साथ-साथ पूरा अस्पताल के प्रबंधन और प्रचालन के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को सुनिश्चित करना होता है कि सभी प्रकार के मरीजों के देख-भाल बिना का रूकावट और अनियमितता के संभव हो सके.
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. सीनियर पदों के लिए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री मांगी जाती है.
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए कितनी है आयु सीमा?
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ संस्थानों में पूर्व कार्य-अनुभव के साथ अधिकतम आयु सीमा अधिक भी हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए चयन प्रक्रिया
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. हालांकि, रिक्तियों के अनुरूप यदि संविदा के आधार पर नियुक्ति की जानी है तो संबंधित संस्थान उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए लिखित परीक्षा का भी आयोजन कर सकता है.
कितनी मिलती है हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन को सैलरी?
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर लागू वेतन आयोग के समकक्ष पे-बैंड या पे-मैट्रिक्स लेवल के अनुरूप सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के भत्ते (डीए, एचआरए, आदि) देय होते हैं. यदि हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की दशा में रु. 30000/- प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाता है. वहीं, राज्य सरकारों के विभागों एवं संस्थानों में वेतनमान संबंधित राज्य के समकक्ष स्तर पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार दिया जाता है जो कि राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है.
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का पद केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभागों के तहत चलाये जा रहे अस्पतालों, मेडिकल शिक्षा संस्थानों, रक्षा मंत्रालय के अधीन अस्पतालों, आदि में होता है इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation