मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (MRB), तमिलनाडु ने असिस्टेंट सर्जन भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम 10 दिसंबर 2018 को घोषित कर दिया है. ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इस परीक्षा सम्मिलित हुए है वे अपने मार्क्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, के माध्यम से देख सकते हैं.
तमिलनाडु मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (MRB) असिस्टेंट सर्जन भर्ती परीक्षा 2018 आयोजन 09 दिसंबर 2018 को बोर्ड द्वारा निर्धारित केंद्रों पर किया गया था.
मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (MRB), तमिलनाडु असिस्टेंट सर्जन भर्ती परीक्षा 2018 में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित कट-ऑफ के अनुसार उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिरेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
तमिलनाडु मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (MRB) असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2018 के अंतगर्त कुल 1884 पदों पर भर्ती की जानी है.
TNMRB असिस्टेंट सर्जर भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम और मार्क्स
मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड में 1884 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज
मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एमआरबी) तमिलनाडु ने असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के रिक्त 1884 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2018
ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2018
परीक्षा की तिथि: 09 दिसंबर 2018
पदों का विवरण
असिस्टेंट सर्जन (जनरल) : 1884 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा हीं सम्बंधित डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
• असिस्टेंट सर्जन पदों के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए.
• पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
उम्र सीमा:
• जनरल: 35 साल से कम
• ओबीसी: 48 साल से कम
• एससी / एसटी: 57 साल से कम
वेतनमान
लेवल-22, रुपये 56100-177500
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार एमआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in के माध्यम से 15 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
---
अक्टूबर 2018 में करें इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन
- हरियाणा SSC - 7710 पुलिस एसआई, कांस्टेबल भर्ती - अंतिम तिथि: 22 अक्टूबर 2018
- SSC भर्ती - अक्टूबर 2018: 7900+ स्टेनोग्राफर, एसआई, कॉन्स्टेबल व अन्य पद
- एयर फोर्स जॉब्स - अक्टूबर 2018: रैली, क्लर्क एवं अन्य वेकेंसी अपडेट
- IOCL भर्ती - 155 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 9 नवंबर 2018
- गुजरात लोक सेवा आयोग - 765 टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इंजीनियर व अन्य पद - अंतिम तिथि- 30 अक्टूबर 2018
- आचार्य एनजीरंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी - 142 फैकल्टी पद - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लि. - 164 एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - अंतिम तिथि: 06 नवंबर 2018
- बैंक नोट प्रेस - 86 जूनियर टेक्निशियन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट व अन्य पद - अंतिम तिथि: 09 नवंबर 2018
- यूपी रोडवेज - 681 कंडक्टर पद - अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2018
- NHM, यूपी - 1163 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- JSSC - 84 ड्राइवर पद - अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2018
- पटना यूनिवर्सिटी - 124 गेस्ट / पार्टटाइम टीचर - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- ITBP - 101 कॉन्स्टेबल पद - अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2018
- IOCL - 441 टेक्निशियन एवं ट्रेड अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 1 नवंबर 2018
- ओडिशा लोक सेवा आयोग - 107 असिस्टेंट प्रोफेसर पद - अंतिम तिथि- 28 नवंबर 2018
- MTS की 413 वेकेंसी के लिए 25 अक्टूबर तक होगा आवेदन
- ITBP - 85 कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) पद
- दिल्ली पुलिस - 65 कांस्टेबल पद - अंतिम तिथि- 01 नवम्बर 2018
- SGPGIMS - 161 टेक्निशियन, असिस्टेंट मैनेजर व अन्य - अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2018
- डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी - 374 पद 10वीं पास-ITI होल्डर्स / नॉन आईटीआई के लिए - अंतिम तिथि: 9 नवंबर 2018
- बिहार - 705 आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका - अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर 2018
- APVVP - 155 सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट पद - अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर 2018
- फॉरेस्ट गार्ड - 878 रिक्तियां - अंतिम तिथि: 05 नवंबर 2018
- एनएलसी इंडिया लिमिटेड - 635 अप्रेंटिस - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- तमिलनाडु फ़ॉरेस्ट यूनिफोर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट कमिटी - 300 फॉरेस्टर पद - अंतिम तिथि: 05 नवंबर 2018
- बिहार विधान सभा सचिवालय - 101 ट्रांसलेटर, क्लर्क सहित अन्य पद - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- MPMKVVC - 973 ट्रेड अप्रेंटिस व अन्य - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- केंद्रीय आयुध डिपो, पुलगांव (रक्षा मंत्रालय) - 236 कैजुअल वर्कर्स पद - अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2018
- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड - 441 पद - अंतिम तिथि: 12 नवम्बर 2018
- तमिलनाडु लोक सेवा आयोग - 30 असिस्टेंट जेलर - अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2018
- CSPHCL - 670 डाटा एंट्री ऑपरेटर पद - अंतिम तिथि: 05 नवम्बर 2018
- भारतीय सेना - 96 धार्मिक शिक्षक पद - अंतिम तिथि- 3 नवम्बर 2018
- ITBP - 101 कॉन्स्टेबल - अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कारवार - 150 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 5 नवंबर 2018
- यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड - 188 ट्रेड अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- AIIMS - 2000 नर्सिंग ऑफिसर पद - अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2018
- ITBP - 101 कॉन्स्टेबल पद - अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2018
- आर्मी पब्लिक स्कूल - 8000 TGT, PGT और PRT पद - अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कारवार - 150 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2018
- यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड - 188 ट्रेड अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ - 418 जूनियर बेसिक टीचर - अंतिम तिथि: 01 नवंबर 2018
- HBCH, टाटा मेमोरियल सेंटर वाराणसी - 168 नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि: 19 अक्टूबर 2018
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 5000+ जेल वार्डर, फायरमैन एवं अन्य
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग - 2400+ पद - अंतिम तिथि- 1 नवंबर 2018
- पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड - 328 टीचर, ऑपरेटर व अन्य - अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2018
- ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार - 278 सहायक, लेखा अधिकारी सहित कई अन्य पद - अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर 2018
- रक्षा मंत्रालय - 130 एलडीसी, ट्रेड्समैन, फायरमैन एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2018
- दिल्ली पुलिस - 130 कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पद - अंतिम तिथि- 30 अक्टूबर 2018
- दिल्ली पुलिस - 65 कॉन्स्टेबल की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2018
- UKMSSB - 138 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2018
- स्वास्थ्य विभाग - 1171 सरकारी नौकरियां - अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2018
- BHEL - 320 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- UPSC इंजीनियरिंग सेवा - 581 पद - अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर 2018
- NPCIL - 59 स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट, नर्स एवं अन्य - 20 अक्टूबर 2018
- RSMSSB - 1310 NTT (नर्सरी टीचर) - अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation