नेशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी (NRAA) ने डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर (11 अप्रैल 2018 तक) आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं.: डीएवीपी 01145/11/0005/1718
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर (11 अप्रैल 2018 तक)
पदों का विवरण
- डायरेक्टर- 05 पद [01 (प्रत्येक) एग्रीकल्चर एवं हॉर्टिकल्चर, वाटरशेड डेवेलपमेंट, वाटर मैनेजमेंट, एनिमल हस्बैंड्री एवं फशरीज, फॉरेस्ट्री एवं फाइनेंस व एडमिनिस्ट्रेशन]
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकीनीक योग्यता व अनुभव: केंद्र या राज्य सरकार या यूटी या पीएसयू या संवैधानिक निकाय या स्वायत्त निकाय में कार्यरत अधिकारी:
- पैरेंट कैडर या डिपार्टमेंट में नियमित आधार पर समान पद कार्यरत या
- ठीक निचले एवं समकक्ष पद पर नियमित सेवा मेम कार्यानुभव और
- संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री
आयु सीमा: अधिकतम 56 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार अच्छी तरह से टाइप और पूर्ण रूप से भरे हुए बॉयो-डाटा को आवश्यक दस्तावेजों एवं लेटेस्ट फोटोग्राफ के साथ रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर (11 अप्रैल 2018 तक) इस पते पर भेजें – निदेशक कार्यालय, नेशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी (एनआरएए), डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर कोऑपरेशन एवं फार्मर्स वेलफेयर, एनएएससी कॉम्पलेक्स, ए-ब्लॉक, सेकेंड फ्लोर, डीपीएस मार्ग, पूसा, नई दिल्ली.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation