नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने जूनियर प्रोजेक्ट फेलो सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
इंटरव्यू की तिथि: 19 सितंबर 2018
पदों का विवरण
• इंस्ट्रक्शनल डिज़ाइनर : 02 पद
• ग्राफिक आर्टिस्ट: 01 पद
• जूनियर प्रोजेक्ट फेलो: 03 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
• इंस्ट्रक्शनल डिज़ाइनर: उम्मीदवारों को एमसीए / बीसीए / एमटेक / बीटेक / एमएससी आईटी होनी चाहिए (55% अंकों के साथ सामान्य श्रेणी के लिए और एससी / एसटी / पीएच के मामले में यह 50% अंक या समकक्ष योग्यता), साथ ही उन्हें ऑपरेटिंग फ्लैश, एडोब सीएस, प्रोग्राम कोडिंग, इंटरेक्टिव मल्टीमीडिया स्क्रिप्ट राइटिंग, एचटीएमएल / जावा, ग्राफिक्स और एनिमेशन का उपयोग आना चाहिए.
• ग्राफिक आर्टिस्ट: उम्मीदवारों को ललित कला / मल्टीमीडिया / ग्राफिक्स / एनीमेशन / मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या ग्राफिक्स और एनीमेशन / 3 डी ग्राफिक्स में डिप्लोमा/डिग्री/पीजी डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता (55% अंकों के साथ सामान्य श्रेणी के लिए और एससी / एसटी / पीएच के मामले में यह 50% अंक या समकक्ष योग्यता) होनी चाहिए.
• जूनियर प्रोजेक्ट फेलो: एजुकेशन/साइकोलोजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ
एजुकेशनल टेक्नोलॉजी या एजुकेशनल टेक्नोलॉजी में आईसीटी/पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता, (55% अंकों के साथ सामान्य श्रेणी के लिए और एससी / एसटी / पीएच के मामले में यह 50% अंक या समकक्ष योग्यता) होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2018 निम्न पते पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं-सेक्शन ऑफिसर (एसओ), प्लानिंग एंड रिसर्च डिविजन, (पी एंड आरडी) रूम नंबर- 242, सीआईईटी सेकंड फ्लोर, चाचा नेहरू भवन, सीआईईटी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली-110 016.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation