नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी इंटरप्रेंयोरशिप एंड मैनेजमेंट ने टेक्निशियन और पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 31 मई 2018 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 31 मई 2018
रिक्ति विवरण:
सीनियर एनालिस्ट (फिजिको-केमिकल एनालिसिस ): 01 पद
सीनियर एनालिस्ट (माइक्रोबायोलॉजिकल एनालिसिस ): 01 पद
जूनियर एनालिस्ट (फिजिको-केमिकल एनालिसिस ): 01 पद
जूनियर एनालिस्ट (माइक्रोबायोलॉजिकल एनालिसिस): 01 पद
ऑफिस असिस्टेंट : 01 पद
टेक्निशियन फॉर पायलट प्लांट : 07 पद
टेक्निशियन फॉर पायलट प्लांट: 04 पद
हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर : 02 पद
हिंदी ट्रांसलेटर : 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
सीनियर एनालिस्ट (फिजिको-केमिकल एनालिसिस ): केमिस्ट्री / एनालिटिकल केमिस्ट्री / बायोकैमिस्ट्री / फ़ूड साइंस &टेक्नोलॉजी आदि में न्यूनतम 55% अंकों के साथ एम.एस.सी उत्तीर्ण.
सीनियर एनालिस्ट (माइक्रोबायोलॉजिकल एनालिसिस ): न्यूनतम 55% अंकों के साथ माइक्रोबायोलॉजी में एम.एस.सी.
जूनियर एनालिस्ट (फिजिको-केमिकल एनालिसिस ): केमिस्ट्री / एनालिटिकल केमिस्ट्री / बायोकैमिस्ट्री / फ़ूड साइंस तथा फ़ूड साइंस &टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 55% अंकों के साथ एम.एस.सी उत्तीर्ण.
जूनियर एनालिस्ट (माइक्रोबायोलॉजिकल एनालिसिस): न्यूनतम 55% अंकों के साथ माइक्रोबायोलॉजी में एम.एस.सी.
ऑफिस असिस्टेंट: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट साथ हीं कंप्यूटर एप्लीकेशन का वर्किंग नॉलेज होना भी आवश्यक.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 मई 2018 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation