नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एण्ड न्यूरो साइंसेस में ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर व अन्य वेकेंसी

Jul 25, 2018, 10:34 IST

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एण्ड न्यूरो साइंसेस (एनआइएमएचएएनएस) ने ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, प्रोजेक्ट मैनेजर व जूनियर टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

NIMHANS Duty Medical Officer & Other Posts 2018
NIMHANS Duty Medical Officer & Other Posts 2018

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एण्ड न्यूरो साइंसेस (एनआइएमएचएएनएस) ने ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, प्रोजेक्ट मैनेजर व जूनियर टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 06 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण

  • अधिसूचना सं.: एनआइएमएच/पीईआर (7)/रिक्र./विज्ञा.–20/2018-19

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 06 अगस्त 2018

पदों का विवरण

  • ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 05 पद
  • प्रोजेक्ट मैनेजर – 01 पद
  • साइक्लॉजिस्ट – 01 पद
  • जूनियर टेक्निशियन – 01 पद

योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

  • ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर: एमबीबीएस डिग्री.
  • प्रोजेक्ट मैनेजर: किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और कंप्यूटर का ज्ञान.
  • साइक्लॉजिस्ट: साइक्लॉजी में एमएससी.
  • जूनियर टेक्निशियन: डीएमएलटी/ बीएमएलटी/ बीएससी लाइफ साइंसेस के साथ डाइग्नोस्टिक लैबोरेट्री में एक वर्ष का अनुभव.

आयु सीमा

  • ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर: 40 वर्ष
  • प्रोजेक्ट मैनेजर: 35 वर्ष
  • साइक्लॉजिस्ट: 30 वर्ष
  • जूनियर टेक्निशियन: 27 वर्ष

अनुभव

  • ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर: एमबीबीएस डिग्री के साथ किसी हॉस्पिटल में एक वर्ष का अनुभव.
  • प्रोजेक्ट मैनेजर: कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम और ई-लर्निंग में अनुभव.

 

आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 06 अगस्त 2018 तक इस पते पर भेजें  - रजिस्ट्रार, एनआइएमएचएएनएस, पी.बी. सं.2900, होसुर रोड, बेंगलूरू560029.

आवेदन शुल्क

सामान्य एवं ओबीसी: रु.590/-

एससी/एसटी: रु.295/-

विस्तृत अधिसूचना

लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन

Rojgar Samachar eBook

यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News