यदि सपनों को पाने का हौसला हो और लक्ष्य तक पहुंचने की एकाग्रता हो तो कोई भी सपना साकार करना मुश्किल नहीं। यही सच कर दिखाया है ओड़िशा के एक आदिवासी क्षेत्र से आने वाली सुश्री साई प्रणिता मोहंती ने। कंधमाल की यह लड़की एक फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में वायु सेना में शामिल होने वाली अपने जिले से पहली महिला हैं। उन्होंने यह सफलता तीसरे एटेम्पट में प्राप्त की और प्रशिक्षण के लिए वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में शामिल हो गई, जहाँ उनकी ट्रेनिंग 20 जून को पूरी हुई।
फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट हैं सुश्री
सुश्री केंदुपदर गाँव के शंकर नारायण मोहंती और मिनती मोहंती की सबसे छोटी बेटी हैं। वह हमेशा से एक होनहार छात्रा थीं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फुलबनी गवर्नमेंट कॉलेज से पूरी की। सुश्री ने श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग अनंतपुर आंध्रा प्रदेश से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया और पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
सुश्री के परिवार के कई सदस्य हैं भारतीय सेना में शामिल
वह पीएचडी की पढाई के लिए इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में शामिल हुईं। यहीं पर उन्होंने वायु सेना में शामिल होने का मन बनाया। इसके लिए उन्हें अपनी पीएचडी की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा। सुश्री का कहना है कि उनके परिवार के साथ की वजह से ही वह यह कदम उठा पाई और उनके परिवार के लोग ही उनके प्रेरणा बनें। सुश्री के दादा जी भारतीय सेना से नाइक के रूप में सेवानिवृत्त हुए और उनके चाचा भारतीय सेना में मेजर हैं। देश की सेवा करने के लिए रक्षा बलों में शामिल होने का माहौल सुश्री ने परिवार में बचपन से देखा था और यही उनकी प्रेरणा का स्त्रोत भी बना।
कंधमाल जिले की पहली फ्लाइंग अफसर बनीं सुश्री
सुश्री ने वायु सेना की प्रवेश परीक्षा तीसरे प्रयास में पास की जिसके बाद वह परिक्षण के लिए हैदराबाद गईं। .उनका परिक्षण 20 जून 2020 को पूरा हुआ और अब सुश्री साई प्रणिता मोहंती को हाल ही में भारतीय वायु सेना की मौसम विज्ञान शाखा, ग्वालियर में नियुक्त किया गया है।
सुश्री इस बात का प्रतीक हैं की आज की महिलाएं हर कार्य में सक्षम हैं। यदि सफलता पाने की चाह हो तो कोई भी परिस्थिति व्यक्ति को नहीं रोक सकती। सुश्री ने देश की हर युवा लड़की के लिए एक उदहारण स्थापित किया है। उनकी मेहनत और जज़्बे को जागरण जोश का सलाम।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation