कॉलेज में सेटल होने के दौरान फ्रेशर्स द्वारा फेस की जाने वाली समस्याएं

सफल और सुनहरे करियर की इच्छा से हर माता पिता अपने बच्चों को कॉलेज में पढ़ाने के लिए भेजते हैं. कॉलेज में पढ़ने का सपना हर व्यक्ति का होता है.

कॉलेज में फेस की जाने वाली समस्याएं
कॉलेज में फेस की जाने वाली समस्याएं

सफल और सुनहरे करियर की इच्छा से हर माता पिता अपने बच्चों को कॉलेज में पढ़ाने के लिए भेजते हैं. कॉलेज में पढ़ने का सपना हर व्यक्ति का होता है. लेकिन इस सपने के पूरे होने तथा उससे अपने मकसद को प्राप्त करने की राह उतनी आसान नहीं होती है.

जब कोई नया छात्र कॉलेज में एडमिशन लेता है तो उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुछ छात्र तो अपने शहर से दूर अपने माता-पिता को छोड़कर पढ़ाई करने किसी दूसरे शहर जाते हैं.उन्हें रहने के लिए घरया हॉस्टल तथा खाने पिने की हर चीज खुद से जुटाने के लिए  बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे छात्रों को नए शहर की संस्कृति तथा माहौल के साथ सामंजस्य बैठाने में थोड़ा वक्त लगता है और इसके लिए धैर्य की आवश्यकता होती है.

इसके अतिरिक्त कॉलेज के फ्रेंड्स तथा फैकल्टी के साथ भी अच्छे रिश्ते बनाना एक चैलेंजिंग काम होता है. इस दौरान प्रत्येक छात्र के मन में जिज्ञासा और उम्मीदों के साथ साथ कई आशंकाएं तथा तनाव उत्पन्न होते हैं जिसका मुख्य कारण जीवन के इस मोड़ पर मौजूद अनिश्चितता है. फ्रेशर्स अपनी पढ़ाई की शुरुआत तो कर देते हैं लेकिन वे अपने करिकुलम,एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज,दोस्त,रूममेट्स,कॉलेज का माहौल,सीमित पॉकेट मनी,फैशन और स्टाइल मेंटेन रखने आदि जैसी कई समस्याओं से भी जूझते हैं.

Career Counseling

आइये कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स से बात करके यह जानने की कोशिश करते हैं कि कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद शुरूआती दिनों में उन्हें किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है ?

छात्र के लिए सवाल – कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ?

छात्र का जवाब – हम स्कूल पास करने के जस्ट बाद कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. स्कूल का कोर्स उतना विस्तृत नहीं होता है जितना कि कॉलेज का कोर्स होता हैं. कॉलेज में हमें डिटेल स्टडी की जरुरत होती है और स्कूल टीचर की तरह कॉलेज की फैकल्टी मदद नहीं करती.

छात्र के लिए सवाल – आप इस दौरान आने वाले प्रॉब्लम्स को कैसे हल करते हैं ?

छात्र का जवाब - कॉलेज में हमारी मुलाकात भिन्न भिन्न जगहों से आये बहुत सारे छात्रों से होती है. सबसे बड़ी समस्या उनके साथ एडजस्टमेंट की होती है. इसमें थोड़ा समय लगता है लेकिन एक बार अगर एडजस्टमेंट हो जाय तो फिर आगे की राह और स्टडी आसान हो जाती है.

छात्र के लिए सवाल – क्या इसमें दोस्तों या फैकल्टी की सलाह मददगार साबित होती है ?

छात्र का जवाब - दोस्तों तथा फैकल्टी का सुझाव या सलाह हमेशा मददगार साबित होती है. आपकी कोई भी समस्या चाहे वो स्टडी से सम्बन्धित हो या कोई अन्य समस्या हो, उस विषय में दोस्तों या फैकल्टी से बात करने पर कोई न कोई रास्ता जरुर निकल आता है.

छात्र के लिए सवाल – इस दौरान आप किस तरह अपनी स्टडी तथा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के बीच बैलेंस रखते हैं?

छात्र का जवाब - स्टडी के अतिरक्त हम कुछ समय करिकुलर एक्टिविटीज पर भी देते हैं. इसके लिए थोड़ा समय का ध्यान रखना पड़ता है और एक्स्ट्रा एफर्ट करना पड़ता है. एक बार जब टाइमिंग फिक्स हो जाता है तो स्टडी और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज दोनों संतुलित रूप से होते रहते हैं.

किसी भी काम के प्रारंभिक शुरुआत में कठिनाइयों का आना स्वाभाविक है. बुद्धिमानी इसी में होती है कि आने वाले बाधाओं का धैर्य के साथ सहजता पूर्वक उसका समाधान किया जाय. इससे आसानी पूर्वक बाधाओं पर विजय प्राप्त करते हुए वांछित रीजल्ट प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए घबड़ाने की जरुरत नहीं बल्कि अपने दोस्तों तथा फैकल्टी की मदद से सामने आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए अपने कॉलेज लाइफ को एंज्वाय करें.

अगर आपको हमारा यह वीडियो अच्छा लगा तो इसे शेयर करना न भूलें. ऐसे ही कुछ रोचक और जानकारी पूर्ण वीडियो देखने के लिए हमारी वेबसाईट  www.jagranjosh.com पर लॉग इन करें.

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories