भारतीय रेलवे ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी के 90 हजार पदों के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद अब और 20000 पदों पर भर्ती करने जा रही है. इस प्रकार अब रेलवे द्वारा भर्ती किये जाने वाले पदों की संख्या बढ़कर 1,10,000 हो जाएगी. रेल मंत्री ने 29 मार्च के अपने एक ट्वीट में युवाओं के लिए रेलवे में 1,10,000 जॉब्स के बारे में जिक्र करते हुए इसे विश्व का सबसे बड़ा रिक्रूटमेंट ड्राइव बताया है.
मंत्रालय के अनुसार रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) एवं रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) के 9000 पदों एवं L1 & L2 पोजीशन के 11000 पदों पर शीघ्र भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) एवं रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) पदों के लिए 2018 के मई माह में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
भारतीय रेलवे में 4 वर्षों के अंतराल के बाद यह सबसे बड़ा रिक्रूटमेंट ड्राइव है. रेलवे द्वारा घोषित किये गये 90000 हजार पदों के लिए आवेदन 31 मार्च 2018 तक स्वीकार किये गये. इन 90 हजार पदों के लिए कुल 2 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation