RBI Assistant Notification 2023 OUT: रिज़र्व बैंक में असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए आवेदन का शानदार मौका

Sep 13, 2023, 12:53 IST

RBI Assistant Notification 2023: रिज़र्व बैंक में असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 अक्टूबर 2023 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I

आरबीआई सहायक 2023 परीक्षा के सभी विवरण यहां देखें
आरबीआई सहायक 2023 परीक्षा के सभी विवरण यहां देखें

RBI Assistant Notification 2023: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितम्बर 2023 से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI  आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना जरुरी हैI साथ ही आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिएI 

पदों की पूरी जानकारी, पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियों और अन्य के लिए डिटेल्स नीचे चेक करें

RBI Assistant Notification 2023

RBI असिस्टेंट अधिसूचना भर्ती  2023   यहाँ क्लिक करें 
RBI  अप्लाई लिंक 2023   यहाँ क्लिक करें 

RBI Assistant Notification 2023 : महत्वपूर्ण विवरण 

रिज़र्व बैंक ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI ये भर्तियां 400 पदों पर की जा रही हैI बैंक ने ऑफिसियल वेबसाइट पर आज 13 सितम्बर को अधिसूचना जारी की हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही हैI उम्मीदवार अधिसूचना सम्बन्धित पूरी जानकारी नीचे टेबल में चेक कर सकते हैंI      

आर्गेनाइजेशन 

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) 

रिक्ति का नाम 

असिस्टेंट 

पदों की संख्या 

450 पद 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

13 सितम्बर 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

13 सितम्बर 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

4 अक्टूबर 2023  

ऑफिसियल वेबसाइट 

https://opportunities.rbi.org.in/

ये आर्टिकल अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

RBI Assistant Notification 2023 : महत्वपूर्ण तारीखें 

रिज़र्व बैंक असिस्टेंट भर्ती के लिए बैंक ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही सभी महत्वपूर्ण तारीखों का ऐलान कर दिया हैI उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में सभी महत्वपूर्ण तारीखों से जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं -

इवेंट्स 

महत्वपूर्ण तारीखें 

अधिसूचना जारी होने की तारीख 

13 सितम्बर 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख  

13 सितम्बर 2023  

आवेदन की अंतिम तारीख 

4 अक्टूबर 2023  

प्रारम्भिक परीक्षा की तारीख 

21 और 23 अक्टूबर 2023  

मुख्य परीक्षा की तारीख 

2 दिसम्बर 2023  

RBI Assistant Notification 2023 :  पदों की जानकारी 

ऑफिस 

रिक्त पदों की संख्या 

अहमदाबाद 

13 

बंगलुरु 

58 

भोपाल 

12 

भुवनेश्वर 

19 

चंड़ीगढ़ 

21 

चेन्नई 

13 

गुवाहाटी 

26 

हैदराबाद 

14 

जयपुर 

जम्मू 

18 

कानपुर, लखनऊ  

55 

कोलकाता 

22 

मुंबई 

101 

नागपुर 

19 

नई दिल्ली 

28 

पटना 

10 

त्रिवेद्रम और कोच्ची 

16 

कुल पद 

450 

RBI Assistant Notification 2023 : योग्यता 

शैक्षिक योग्यता -

  • किसी भी विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण कक्षा) और पीसी पर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान।
  • भूतपूर्व सैनिक श्रेणी (पूर्व सैनिकों के आश्रितों को छोड़कर) से संबंधित उम्मीदवार को या तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या सशस्त्र बलों की मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए और कम से कम 15 साल की रक्षा सेवा प्रदान करनी चाहिए।
  • किसी विशेष भर्ती कार्यालय में पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले राज्य/किसी भी राज्य की भाषा में कुशल होना चाहिए (यानी, भाषा को पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आना चाहिए)।

आयुसीमा -

20 से 28 साल के बीच. केवल वे अभ्यर्थी ही आवेदन करने के पात्र हैं जिनका जन्म 02/09/1995 से पहले और 01/09/2003 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद नहीं हुआ हो।      

RBI Assistant Notification 2023 : परीक्षा का प्रकार 

प्रारंभिक परीक्षा (बहुविकल्पीय):

क्रमांक

टेस्ट का नाम (उद्देश्य)

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

कुल समय

1

अंग्रेजी भाषा

30

30

20 मिनट

2

संख्यात्मक क्षमता

35

35

20 मिनट

3

सोचने की क्षमता

35

35

20 मिनट

कुल

100

100

60 मिनट

मुख्य परीक्षा (बहुविकल्पीय):

क्रमांक

टेस्ट का नाम (उद्देश्य)

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

अवधि

1

तर्कशक्ति का परीक्षण

40

40

30 मिनट

2

अंग्रेजी भाषा का परीक्षण

40

40

30 मिनट

3

संख्यात्मक योग्यता का परीक्षण

40

40

30 मिनट

4

सामान्य जागरूकता का परीक्षण

40

40

25 मिनट

5

कंप्यूटर ज्ञान का परीक्षण

40

40

20 मिनट

कुल

200

200

135 मिनट

 

तृतीय. भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) - मुख्य ऑनलाइन परीक्षा से अस्थायी रूप से चुने गए उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) से गुजरना होगा।  

वेतनमान:

चयनित उम्मीदवारों को ₹20700 - 1200 (3) - 24300 - 1440 (4) - 30060 - 1920 (6) - 41580 - 2080 (2) - 45740 - 2370 (3) - 52850 - 2850 (1) - 55700 और समय-समय पर स्वीकार्य अन्य भत्ते के स्केल पर प्रति माह ₹20,700/- का प्रारंभिक मूल वेतन मिलेगा।। वर्तमान में, असिस्टेंट के लिए प्रारंभिक मासिक सकल परिलब्धियाँ (एचआरए के बिना) लगभग ₹47,849/- होंगी।

**अगर वे बैंक के आवास में नहीं रह रहे हैं तो उन्हें वेतन का 15% मकान किराया भत्ता भी दिया जाएगा।

चयनित उम्मीदवारों को शुरू में भर्ती क्षेत्र के भीतर बैंक के कार्यालय में तैनात किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया था। हालाँकि, वे प्रशासनिक अत्यावश्यकताओं में पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जोन कार्यालयों में समूहीकृत और वर्गीकृत केंद्रों में स्थानांतरित किए जाने योग्य हैं:

  1. पूर्वी क्षेत्र: कोलकाता (गंगटोक सहित), भुवनेश्वर, गुवाहाटी (शिलांग, अगरतला, आइज़वाल, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा सहित), पटना (रांची सहित)।
  2. पश्चिम क्षेत्र: अहमदाबाद, भोपाल (रायपुर सहित), मुंबई (बेलापुर, पुणे, पणजी सहित), नागपुर।
  3. उत्तरी क्षेत्र: चंडीगढ़ (शिमला सहित), जयपुर, जम्मू/श्रीनगर, कानपुर (लखनऊ और देहरादून सहित), नई दिल्ली।
  4. दक्षिण क्षेत्र: बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम (कोच्चि सहित)

 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण: एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए दिशानिर्देश

आरबीआई भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप सीमित संख्या में एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए संयुक्त परीक्षा पूर्व ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था कर सकता है। उपरोक्त श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार, जो इस तरह के प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं, वे भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, जहां उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, को ईमेल के माध्यम से 06 अक्टूबर, 2023 तक लिख सकते हैं (अनुलग्नक- VI ) । परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण का विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण के बारे में सूचित किया जाएगा। 

परीक्षा शुल्क/सूचना शुल्क (गैर-वापसी योग्य): ऑनलाइन भुगतान से देय

क्रमांक

वर्ग

प्रभार

मात्रा*

1

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस

केवल सूचना शुल्क

₹50/- प्लस 18% जीएसटी

2

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस

सूचना शुल्क सहित आवेदन शुल्क

₹450/- प्लस 18% जीएसटी

3

कर्मचारी@

शून्य

शून्य

 

 आवेदन प्रक्रिया पर निर्देश:

उम्मीदवार केवल लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूर्व आवश्यकताएँ 

फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन और अपलोड के लिए दिशानिर्देशों के तहत दिए गए आवश्यक विनिर्देशों का पालन करते हैं।

 आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए उम्मीदवार को आवश्यक विवरण/दस्तावेज तैयार रखना चाहिए।

उम्मीदवार के पास एक वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी होनी चाहिए, जिसे परिणाम घोषित होने तक सक्रिय रखा जाना चाहिए। आरबीआई पंजीकृत ई-मेल आईडी के माध्यम से परीक्षा आदि के लिए कॉल लेटर भेज सकता है। किसी भी परिस्थिति में, उम्मीदवार को ई-मेल आईडी किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा/उल्लेख नहीं करनी चाहिए। यदि किसी उम्मीदवार के पास वैध व्यक्तिगत ई-मेल आईडी नहीं है, तो उसे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी नई ई-मेल आईडी बनानी चाहिए और उस ईमेल खाते को बनाए रखना चाहिए।

 

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

FAQs

  • आरबीआई असिस्टेंट अधिसूचना में कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?
    +
    आरबीआई असिस्टेंट अधिसूचना 450 रिक्तियों के लिए जारी की गई है I
  • आरबीआई असिस्टेंट 2023 अधिसूचना पीडीएफ कब जारी की गई थी?
    +
    आरबीआई असिस्टेंट 2023 अधिसूचना पीडीएफ 13 सितम्बर 2023 को जारी की गई है I

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News