रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) & रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) ने ग्रुप-ए, बी, ई एवं एफ के कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
वैसे सभी उम्मीदवार जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट में शामिल हुए थे वे अपना नाम एवं रोल नम्बर नीचे दिए पीडीएफ लिंक में देख सकते हैं.
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को अब फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट (PET) & फिजिकल मेजेरमेंट टेस्ट (PMT) एवं डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना पड़ेगा.
सीबीटी परीक्षा में कुल 36513 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किये गये हैं, जिसमें से आरपीएफ कांस्टेबल ग्रुप-ए के 17855, 11899 RPF कांस्टेबल ग्रुप-बी के, RPF कांस्टेबल ग्रुप ई के 2084 एवं RPF कांस्टेबल ग्रुप एफ के 6759 उम्मीदवार शामिल हैं. मेरिट लिस्ट में पास उम्मीदवार PET/PMT एवं डीवी के लिए उपस्थित होना पड़ेगा. टेस्ट का आयोजन अप्रैल 2019 के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा.
RPF कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2019
RPF द्वारा कांस्टेबल एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर पब्लिश किया जायेगा. RPF कांस्टेबल एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में आने की सम्भावना है. RPF कांस्टेबल कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नम्बर, पासवर्ड दर्ज करने होंगे.
RPF कांस्टेबल CBT परीक्षा कार्यक्रम (ए, बी, सी, डी एवं ई ग्रुप)
Phase | Groups | Exam Start Date | Exam End Date |
Phase 1 | E | 20 December 2018 | 23 December 2018 |
Phase 4 | A + B + F | 17 January 2019 | 25 January 2019 |
Phase 5 | C + D | 02 February 2019 | 19 February 2019 |
RPF कांस्टेबल ग्रुप- A ( PET, PMT एवं DV के लिए शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवार)
RPF कांस्टेबल ग्रुप B (PET, PMT एवं DV के लिए शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवार)
RPF कांस्टेबल ग्रुप एफ (PET, PMT एवं DV के लिए शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवार)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation