रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने RRB ग्रुप-डी फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट (PET) 2019 को विलंबित करते हुए संशोघित कार्यक्रम जारी किया है. सभी उम्मीदवारों जिन्हें पीईटी में उपस्थित होना है, आधिकारिक वेबसाइट से अपना ई-कॉल पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अब यह परीक्षा 03 अप्रैल से आयोजित होगी.
आरआरबी ग्रुप-डी पीईटी एडमिट कार्ड 2019 को डाउनलोड करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आरआरबी ग्रुप-डी फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट (पीईटी) 2019 भर्ती प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है और उन्हें इसके लिए अच्छी तरह से तैयार रहना चाहिए. वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) परीक्षा में उत्तीर्ण किया है वे पीईटी टेस्ट में शामिल होने के योग्य हैं.
RRB ग्रुप-डी PET तिथि स्थगित, संशोधित कार्यक्रम
आरआरबी ग्रुप-डी पीईटी एडमिट कार्ड 2019 कैसे डाउनलोड करें:
- आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- RRB वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको अपना क्रेडेंशियल जैसे कि रोल नम्बर इत्यादि भरने की आवश्यकता होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने और सबमिट करने के बाद, आपको अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.
आरआरबी ग्रुप-डी फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट (PET):
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरआरबी ग्रुप डी पीईटी टेस्ट 2019 का आयोजन 26 मार्च से 03 अप्रैल, 2019 के बीच करेगा. इस परीक्षण के बाद, उम्मीदवारों को प्री-मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के चरण से भी गुजरना होगा. फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट (PET) के अंतर्गत 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर तक दुरी 2 मिनट में बिना वजन को नीचे रखे तय करने होंगे एवं 1000 मीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरा करना होगा.
सफल महिला उम्मीदवारों को फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट (PET) के अंतर्गत 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर तक दूरी 2 मिनट में बिना वजन को नीचे रखे तय करने होंगे एवं 1000 मीटर दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरा करना होगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट:
वैसे उम्मीदवार जो फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट (PET) में पास करेंगे उन्हें अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा. उम्मीदवार को सम्बन्धित रेलवे बोर्ड में सभी दस्तावेजों की मूल प्रति दिखानी होगी.
अंतिम रूप से नियुक्त किये जाने के पूर्व उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा जिसका आयोजन रेलवे प्रशासन द्वारा किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation