RRB NTPC Exam 2020 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही RRB NTPC परीक्षा की तिथि घोषित किया जाएगा. रेलवे नें लॉकडाउन से हटने के बाद अब नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित किये जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC Exam 2020 के सम्बन्ध में बताया है कि RRB NTPC स्टेज 1 परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया अग्रिम चरण पर थी,लेकिन यह कोरोना महामारी के कारण बाधित हो गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अब इस भर्ती प्रक्रिया में तेजी लायी जा रही है.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा वर्तमान महामारी की परिस्थिति में RRB NTPC भर्ती परीक्षा आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में आने वाली चुनोतियों का भी उल्लेख किया है. रेलवे ने इस माहौल में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों द्वारा फेस मास्क पहनना आवश्यक होने की बात कही है. इसके साथ ही रेलवे द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन किये जाने के लिए दिशानिर्देश जारी किये जाएँगे. दो उम्मीदवारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए किसी एक परीक्षा केन्द्रों पर उम्मीदवारों की संख्या में भी कटौती की जा सकती है.
रेलवे द्वारा अभी तक कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किये जाने संबंधी कोई अधिकारिक दिशानिर्देश जारी नहीं किये गए हैं. इसकी सम्भावना है कि परीक्षा शिड्यूल जारी होने के साथ ही इस सम्बन्ध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किये जाएँग.
उल्लेखनीय है कि बोर्ड को RRB NTPC Exam 2020 के लिए 1.25 करोड़ उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रणनीति बनायीं जा रही है. और यह भी संभावना है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB NTPC एग्जाम में शामिल होने के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएँगे.
रेलवे द्वारा RRB NTPC परीक्षा के अंतर्गत 10603 अंडर ग्रेजुएट्स एवं 24605 ग्रेजुएट्स पदों की वेकेंसी को भरा जाना है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB NTPC परीक्षा 2019-20 के द्वारा नॉन-टेक्निकल पोपुलर कैटेगरीज (NTPC) के क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, टाइम-कीपर, ट्रेन्स क्लर्क, कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर इत्यादि जैसे पदों पर भर्ती किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation