रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में समूह सी और डी पदों (CEN 01/2018 and CEN 02/2018) के लिए आवेदन स्टेटस लिंक को सक्रिय किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in के माध्यम से अपना एप्लीकेशन स्टेटस जांच सकते हैं. यह लिंक 20 जुलाई 2018, 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
बोर्ड द्वारा फरवरी माह में असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्निशियन (सीएन 01/2018) व ग्रुप डी पदों (सीएन 02/2018) की 90,000 रिक्तियों की घोषणा की गयी थी. भारतीय रेलवे में लगभग 1.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
समूह-सी एवं डी पदों के लिए चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा अगस्त / सितंबर महीने 2018 में आयोजित होने की उम्मीद है. उम्मीदवार जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में सफल होंगे, उन्हें व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा.
आरआरबी समूह सी और डी आवेदन की स्थिति की जांच ऐसे करें:
भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाएं.
रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
अब, संबंधित रीजन पर क्लिक करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है.
एक नया टैब खुल जाएगा, यहां सीएन 01/2018 / सीएन 02/2018 के आवेदन स्थिति लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि और कैप्चा का उपयोग करके अपनी आवेदन स्थिति को जानें
आरआरबी समूह सी और डी की आवेदन स्थिति
Comments
All Comments (0)
Join the conversation