RSMSSB Hostel Superintendent Result 2024: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने हॉस्टल सुपरिन्टेन्डेन्ट परीक्षा के नतीजे जारी कर करेगा. नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी हुए हैं. उम्मीदवारों को अपने नतीजे चेक करने के लिए पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा.
जारी नोटिस के अनुसार, "राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा नियम-1963 यथा संशोधित एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-I। सीधी भर्ती-2024 के कुल 335 (एनटीएसपी-314 एवं टीएसपी-21) पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2022 में सम्मिलित अभ्यर्थियों की संख्या के लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।"
RSMSSB Hostel Superintendent Result लिंक
आरएसएमएसएसबी जयपुर आज हॉस्टल सुपरिन्टेन्डेन्ट परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. उम्मीदवार हॉस्टल सुपरिन्टेन्डेन्ट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
RSMSSB Hostel Superintendent Result Date
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड आज 31 मई की शाम को शाम हॉस्टल सुपरिन्टेन्डेन्ट परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. ये जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव भाग चन्द्र बधाल ने अपने एक्स अकाउंट से दी है.
X-514
— डॉ भाग चन्द बधाल DR BHAG CHAND BADHAL, RAS (@BadhalDr) May 31, 2024
आज शाम तक hostel सुप्रिंटेंडेंट का 15 गुना रिजल्ट निकालने की संभावना है ।
RSMSSB Hostel Superintendent Result कैसे डाउनलोड करें ?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपने नतीजे चेक कर सकते हैं-
चरण-1: आरएसएमएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जायें
चरण-2: रिजल्ट सेक्शन पर जायें
चरण-3: हॉस्टल सुपरिन्टेन्डेन्ट परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
चरण-4: अब आपके सामने रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जायेगा
चरण-5: उसमें अपना रोल नंबर सर्च करें
चरण-6: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लेलें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation