श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, त्रिवेंद्रम ने यूडीसी, स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से 18 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- P&A.II/ 11/JSSC/SCTIMST/2019
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 25 फरवरी 2019
आवेदन की अंतिम तिथि- 18 मार्च 2019
रिक्ति विवरण:
स्टाफ नर्स- 23 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (लैब)- 2 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (एनेस्थेसिया)- 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (न्यूरोलॉजी)- 1 पद
मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट- 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (आईएस & आईआर)- 1 पद
अपर डिवीज़न क्लर्क- 1 पद
ड्राईवर- 1 पद
कुक- 1 पद
असिस्टेंट- 1 पद
जूनियर सोशल वर्कर- 1 पद
लाइब्रेरी-कमडॉक्यूमेंटेशन असिस्टेट- 1 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
स्टाफ नर्स- बी.एससी (नर्सिंग)
टेक्निकल असिस्टेंट (लैब/एनेस्थेसिया/न्यूरोलॉजी)- बी.एससी.
मेडिकल रिकार्ड्स असिस्टेंट/मेडिकल रिकार्ड्स असिस्टेंट- बीएससी (बायोलॉजीकल साइंस)
टेक्निकल असिस्टेंट (आईएस & आईआर)- प्री-डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास.
अपर डिवीज़न क्लर्क- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री.
ड्राईवर/कुक- 10वीं पास.
जूनियर सोशल वर्कर- सोशल वर्क में मास्टर्स डिग्री/
लाइब्रेरी-कमडॉक्यूमेंटेशन असिस्टेट- डिग्री.
आयु सीमा:
35 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार एससीटीएमएसटी के वेबसाइट www.sctimst.ac.in से 18 मार्च 2019 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation