कॉलेज में एडमिशन लेते ही देश-दुनिया के लाखों स्टूडेंट्स न सिर्फ अपने भावी करियर गोल को हासिल करना चाहते हैं बल्कि कॉलेज में अपने दोस्तों और कलीग्स के साथ मौज-मस्ती करने के साथ ही विभिन्न एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज़ और इंटर्नशिप के साथ ही बहुत कुछ खास करना चाहते हैं. इसके लिए यह बहुत जरुरी है कि कॉलेज स्टूडेंट्स स्मार्ट दिखने के साथ स्मार्ट हों भी. दरअसल, कॉलेज में अधिकतर स्टूडेंट्स को एक स्मार्ट स्टूडेंट बनने के लिए अपने कलीग्स और दोस्तों से जबरदस्त मुकाबला करना पड़ता है. अगर आपका कोई दोस्त या कलीग आपके समान काबिलियत रखता है तो भी आप निराश न हों. आपको इस स्थिति को अपनी काबिलियत निखारने के लिए एक चुनौती मान लेना चाहिए और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अपनी क्षमताओं का अधिकतम विकास करना चाहिए. ऐसा करने के लिए आपको काफी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस करने की जरूरत है. एक स्मार्ट कॉलेज स्टूडेंट बनने के आपके प्रयासों में सहायता करने के लिए इस आर्टिकल में हम कुछ ख़ास तरीकों का जिक्र कर रहे हैं जिन्हें फ़ॉलो करके आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो जायेंगे.
कॉलेज क्लासेज करें रेगुलरली अटेंड
कॉलेज सिर्फ अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और पार्टीज करने के लिए ही नहीं होता है. कॉलेज आपके करियर और पेशेवर जीवन की नींव के समान होता है. यह आपके जीवन में एक ऐसा चरण होता है जो आपको अपने लिए उपयुक्त नौकरी या पेशा चुनने में मदद करता है. कॉलेज में पढ़ते समय ही आप किसी पेशेवर परिवेश का अनुभव प्राप्त करने के साथ ही अपने सफल पेशेवर जीवन के लिए आवश्यक स्किल्स निखार सकते हैं. क्लासेज अटेंड न करने का एक मतलब तो यह भी निकलता है कि आप महत्वपूर्ण लेक्चर्स छोड़ देते हैं जिससे आपकी अकेडमिक परफॉरमेंस खराब हो जाती है. इसके अलावा, कई बार प्रोफेसर्स अपने निजी अनुभवों के आधार पर कोई विषय समझाते हैं जिनकी जानकारी आपको अपनी टेक्स्ट बुक्स से नहीं मिल सकती लेकिन यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इसलिये एक स्मार्ट स्टूडेंट बनने के लिए आप अपनी क्लासेज रोजाना और रेगुलरली अटेंड करें.
ये खास टिप्स फ़ॉलो करके कॉलेज एग्जाम्स में लायें बढ़िया मार्क्स
अपनी गलतियों और असफलताओं से लें सबक
कॉलेज में एक स्मार्ट और सफल स्टूडेंट बनने हेतु आपके लिए अपनी गलतियों और असफलताओं को स्वीकार करने का सबक सीखना अत्यावश्यक है. स्कूल में आपने जो परफेक्ट छात्र होने का रवैया अपनाया हुआ था, उसे भूलना आपको सीखना होगा. कॉलेज लाइफ में आपके पास करने के लिए ढेरों क्रियाकलाप होते हैं लेकिन हर काम आपके लिए शायद बच्चों का खेल साबित न हो. आपको समझना होगा कि आप हरेक काम में बढ़िया नहीं हो सकते हैं. अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीखें लेकिन, उन्हें अपनी असफलता न समझें. इन असफलताओं को अपने विकास के लिए मील का एक पत्थर समझें. जब कभी और जहां कहीं भी संभव हो, आप फीडबैक जरुर लें और फिर, उस फीडबैक के अनुसार अपने में सुधार लाने का प्रयास करें.
ये हैं फ़्लूएंट इंग्लिश बोलने के कारगर टिप्स, अपनाकर बनें स्मार्ट
फ़ेवरेट कोर्स में लें एडमिशन
कॉलेज में अपने लिए कोर्स चुनते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि आप अपने फ़ेवरेट कोर्स में ही एडमिशन ले रहे हैं अर्थात आपको अपने कोर्स और इससे संबद्ध कार्यक्षेत्र में वास्तव में रूचि हो. कौन-सा कोर्स करने से आपको बढ़िया सैलरी पैकेज मिलेगा?....या ऐसे ही किसी अन्य कारक के आधार पर अपना निर्णय कभी न लें. यह बात हमेशा याद रखें कि जब तक आपका बढ़िया अकेडमिक रिकॉर्ड नहीं होगा और आपके पास किसी भी कार्यक्षेत्र से संबद्ध स्किल सेट नहीं होगा, आप चाहे कोई भी कोर्स कर लें; आपको अच्छे वेतन वाली जॉब नहीं मिलेगी. इसके ठीक विपरीत, अगर आप अपना पसंदीदा कोर्स करते हैं तो आपका काम आपके लिए बोझ नहीं बनेगा और आपको अपना काम करने में मज़ा आएगा. ऐसे में आप अपना सबसे बेहतर कार्य प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित और उत्साहित होंगे जिससे आपको अपने काम के अच्छे और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. लगातार सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर आपको पदोन्नति और अच्छा सैलरी पैकेज, दोनों ही मिल जायेंगे. हमेशा याद रखें कि जो काम भी आप करें, उसमें अपना सर्वोत्तम कार्य प्रदर्शन करें.
करियर पोर्टफोलियो बना लें जल्दी
कॉलेज के शुरू के दिनों में अधिकांश छात्र अपने करियर के बारे में स्पष्ट विचार नहीं रखते हैं. लेकिन कॉलेज में बीतने वाले वषों के साथ ही उनकी करियर प्राथमिकता बदलती रहती है. कॉलेज में मिलने वाला एक्सपोज़र, रिसर्च वर्क और समुचित तर्क-वितर्क आपको अपने करियर के संबंध में पहले लिए गए निर्णय पर दुबारा विचार करने के लिए मजबूर कर देते हैं. लेकिन जितनी जल्दी आप अपने करियर के संबंध में स्पष्ट निर्णय लेते हैं, ठीक उतनी ही जल्दी आप अपना करियर पोर्टफोलियो बना सकते हैं और अपने चयनित कार्य क्षेत्र से संबंधित स्किल्स को निखार सकते हैं. एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज या गैर-शैक्षिक क्रियाकलापों में अवश्य शामिल हों. इससे आपको अपने कम्युनिकेशन और अन्य सॉफ्ट स्किल्स विकसित करने में काफी मदद मिलगी.
कुछ नया सीखते रहें रोज़ाना
कॉलेज नई-नई चीजों के साथ प्रयोग करने के लिए एक बहुत बढ़िया जगह होता है. यह एक ऐसी जगह है जहां पर प्रयोग करते समय आपको असफलता या अन्य किसी परिणाम की चिंता नहीं होती है. किसी थिएटर ग्रुप में शामिल हों या फिर, अपने कॉलेज का म्यूजिक बैंड ज्वाइन करें ताकि आप रोज़ाना कुछ नया सीखते रहें. आप एक लेखक या एडिटर के तौर पर अपने कॉलेज लाइब्रेरी की मैगज़ीन तैयार करने में भी अपना योगदान दे सकते हैं. अगर आपको स्पोर्ट्स में रूचि है तो आप अपनी पसंद के खेल के स्पोर्ट्स ट्रायल दे सकते हैं. कॉलेज परिसर में नये विषयों और चीजों के साथ प्रयोग करने के लिए आपको बहुत से अवसर मिलते हैं. आपको केवल इन अवसरों से लाभ उठाने के लिए अपना रवैया सकारात्मक बनाना होगा. आप सर्व गुण संपन्न तो नहीं हो सकते हैं लेकिन आप यकीनन कॉलेज में मिलने वाले हरेक नये अनुभव से कुछ अवश्य सीख सकते हैं.
अंत में, हम आपसे सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि, कॉलेज में एक स्मार्ट स्टूडेंट बनने के लिए आपको केवल अपनी अकेडमिक्स में ही बढ़िया प्रदर्शन नहीं करना होता है बल्कि बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल्स, एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज और अपने कार्यक्षेत्र से संबद्ध स्किल्स भी आपके पास होने चाहियें. असल में, कॉलेज आपके व्यक्तित्व के समग्र विकास में योगदान देता है.
आप ये विशेष डिजिटल स्किल्स सीख लें कॉलेज डेज़ में ही
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation