Sonipat Haryana Recruitment 2019: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय (Office of District and Sessions Judge), सोनीपत ने अस्थायी आधार पर सोनीपत सेशन डिवीजन (जिला न्यायालयों) में प्यून-कम-चौकीदार-कम-माली पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 07 दिसंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07 दिसंबर 2019 को शाम 05:00 बजे तक
Interview की तिथि - 10 जनवरी 2020
रिक्ति विवरण:
प्यून-कम-चौकीदार-कम-माली - 17 पद
सामान्य - 10 पद
बीसीए - 2 पद
बीसीबी - 1 पद
एससी / एसटी - 3 पद
ईएसएम - 1 (सामान्य) पद
वेतनमान:
16,900-53,500 / - रुपये एफपीएल-डीएल + में समय-समय पर एप्लीकेबल अन्य सामान्य भत्ते
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
Candidates को मिडिल स्टैण्डर्ड पास होना चाहिए एवं हिंदी या पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा:
18 से 42 वर्ष
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए Official Notification PDF लिंक पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: Indian Navy, DU, HPPSC, MP High Court, MP Police अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
ओडिशा लोक सेवा आयोग भर्ती 2019: 3278 मेडिकल ऑफिसर पोस्टों के लिए करें अप्लाई
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) भर्ती 2019: 45 ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी पोस्टों के लिए करें अप्लाई
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) भर्ती 2019: 24 मैनेजर एव अन्य पदों लिए ऑनलाइन आवेदन
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 07 दिसंबर 2019 तक प्रत्येक वर्किंग दिनों में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक ऑफिस ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, सोनीपत के कार्यालय को सभी मोड (डाक विभाग / कूरियर सेवाओं या बाय-हैंड) जमा करा सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation