दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2020: कोरोना महामारी के मद्देनजर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने केंद्रीय अस्पताल, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के लिए अनुबंध आधार पर पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए स्टाफ नर्स, ड्रेसर, फार्मासिस्ट, लैब-टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्निशियन और डायलिसिस टेक्निशियन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.पात्र आवेदक 13 अप्रैल 2020 को या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन की अंतिम तिथि - 13 अप्रैल 2020 (सोमवार)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रिक्ति विवरण:
स्टाफ नर्स - 73
फार्मासिस्ट - 6 पद
ड्रेसर - 6
लैब टेक्निशियन - 6
X-रे टेक्निशियन - 7
डायलिसिस टेक्निशियन - 5
वेतन:
स्टाफ नर्स- 44900 रुपया, 7वें सीपीसी का लेवल-7 + अन्य एप्लीकेबल अलाउंस.
फार्मासिस्ट- 29200 रुपया, 7वें सीपीसी का लेवल-5 + अन्य एप्लीकेबल अलाउंस.
ड्रेसर- 19900 रुपया, 7वें सीपीसी का लेवल-2 + अन्य एप्लीकेबल अलाउंस.
लैब टेक्निशियन- 21700 रुपया, 7वें सीपीसी का लेवल-3 + अन्य एप्लीकेबल अलाउंस.
एक्स-रे टेक्निशियन- 29200/- रुपया, 7वें सीपीसी का लेवल-5 + अन्य एप्लीकेबल अलाउंस.
डायलिसिस टेक्निशियन- 29200/- रुपया, 29200/- रुपया, 7वें सीपीसी का लेवल-5 + अन्य एप्लीकेबल अलाउंस.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पैरामेडिकल पदों के लिए पात्रता मानदंड:
ड्रेसर - मैट्रिकुलेशन / एचएससी और किसी प्रतिष्ठित अस्पताल से कम से कम एक साल के अनुभव के साथ ड्रेसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स.
लैब टेक्निशियन - बी.एससी. के साथ बायो केमिस्ट्री / माइक्रो बायोलॉजी या मेडिकल लैब में समकक्ष डिप्लोमा.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
स्टाफ नर्स - 20 से 40 वर्ष
फार्मासिस्ट - 20 से 33 वर्ष
ड्रेसर - 18 से 33 वर्ष
लैब टेक्निशियन - 18 से 33 वर्ष
X-रे टेक्निशियन - 19 से 33 वर्ष
डायलिसिस टेक्निशियन - 20 से 33 वर्ष
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पैरामेडिकल पदों के लिए चयन मानदंड:
चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020: 200 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
ईस्टर्न रेलवे भर्ती 2020: 44 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
CDMO, मयूरभंज डिस्ट्रिक्ट भर्ती 2020: 466 पैरामेडिकल स्टाफ पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
CDM PHO, बालासोर भर्ती 2020: 314 स्टाफ नर्स एवं अन्य के पदों के लिए baleswar.nic.in पर आवेदन करें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र आवेदक निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और 13 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले spohrd.secr@gmail.com पर ईमेल द्वारा आवश्यक दस्तावेज के साथ स्कैन की हुई कॉपी भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation