दक्षिण पश्चिम रेलवे भर्ती 2019: दक्षिण पश्चिम रेलवे ने सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (GDCE) के माध्यम से दक्षिण पश्चिम रेलवे के वाणिज्यिक विभाग में सीनियर कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क एवं अन्य पदों के पद पर भर्ती के लिए Notification Release किया है. सभी Eligible Candidates 20 नवंबर 2019 तक या उससे पहले दिए गये फोर्मेट के माध्यम से पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं.
इस Recruitment Process के माध्यम से लगभग 386 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिसमें से लेवल 5 में सीनियर कमर्शियल–कम-टिकट क्लर्क के लिए 160 और लेवल 3 में कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क के लिए 226 Vacancies शामिल हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• अधिसूचना की तिथि: 17 अक्टूबर 2019
• Online Application जमा करने की अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2019
साउथ वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2019 रिक्ति विवरण:
• सीनियर कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क - 160 पद
• कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क - 255 पद
Sinior कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क और अन्य पदों के लिए Eligibility Criteria:
शैक्षिक योग्यता:
• सीनियर कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क - Candidates पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Degree या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
• कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क - Candidates को 12वीं Class उत्तीर्ण होना चाहिए या इसके समकक्ष. कुल 50% से कम अंक नहीं होने चाहिए.
साउथ वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2019 के लिए Age Limit:
• सामान्य श्रेणी -42 वर्ष
• ओबीसी - 45 वर्ष
• एससी / एसटी - 47 वर्ष
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भर्ती: 327 साइंटिस्ट / इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
UPSC भर्ती 2019: लीगल ऑफिसर सहित कुल 88 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
Apply कैसे करें:
Eligible Candidates ऑनलाइन मोड के माध्यम से सीनियर कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क और कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क के पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं. सभी Candidates 23 अक्टूबर 2019 से 20 नवंबर 2019 तक इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं. कैंडिडेट्स Official Notification PDF में और अधिक जानकारी की जांच कर सकते हैं.
साउथ वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2019 के लिए Application Fees – शून्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation