SSC JE 2023 Notification at ssc.nic.in: जारी हुई एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती की अधिसूचना, 16 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई

Jul 28, 2023, 16:12 IST

SSC JE Notification 2023: एसएससी ने जूनियर इंजीनियर के 1324  पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी हैI   इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त तक ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं I  

एसएससी जेई अधिसूचना 2023 के सभी विवरण यहां प्राप्त करें।
एसएससी जेई अधिसूचना 2023 के सभी विवरण यहां प्राप्त करें।

SSC JE Notification 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेई भर्ती अधिसूचना 26 जुलाई 2023 को जारी कर दी हैI इस बार जेई के 1324 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं I अधिसूचना के साथ ही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त 2023 तक एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं I     

पदों की विस्तृत जानकारी, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के लिए डिटेल्स नीचे पढ़ें  

SSC JE Notification 2023:

SSC JE Notification 2023,  26 जुलाई को जारी हो गया हैI इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना, और आवेदन प्रक्रिया के  लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक  पर क्लिक कर सकते हैं I 

SSC JE Notification 2023 यहां क्लिक करें 
SSC JE Online Application Link 2023 यहां क्लिक करें 

 SSC JE Notification 2023 विवरण : 

आर्गेनाइजेशन का नाम 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 

पद का नाम 

जूनियर इंजीनियर 

ब्रांच के नाम 

सिविल इंजीनियरिंग 

मैकेनिकल इंजीनियरिंग  

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 

क्वांटिटी सेर्वेयिंग एंड कॉन्ट्रैक्ट

पदों की संख्या 

1324  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

26 जुलाई 2023 

आवेदन की अंतिम तिथि 

16 अगस्त 2023 

परीक्षा की तिथि 

अक्टूबर 2023  

एप्लीकेशन मोड 

ऑनलाइन 

परीक्षा का मोड 

टियर 1 - ऑनलाइन 

टियर 2 - ऑफलाइन  

ऑफिसियल वेबसाइट 

ssc.nic.in

SSC JE Notification 2023 महत्वपूर्ण तारीखें : 

इवेंट्स 

तारीखें 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

26 जुलाई 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

26 जुलाई 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

16 अगस्त 2023  

टियर-1 परीक्षा की तिथि  

9,10,11 अक्टूबर 2023    

टियर-1 रिजल्ट जारी होने की तिथि 

जल्द घोषित होगी 

टियर-2 परीक्षा की तिथि  

जल्द घोषित होगी 

SSC JE 2023 पदों का विवरण :

विभाग का नाम  पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या 
सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization) JE (C) - For Male 431
सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization) JE (E & M) - For Male 55
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (Central Public Works Department) JE (C) 421
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (Central Public Works Department) JE (E) 124
केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) JE (C) 188
केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) JE (M) 23
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (ब्रह्मपुत्र बोर्ड)(Department of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation (Brahmaputra Board)) JE (C) रिक्तियों की सूचना उचित समय पर दी जाए।
फरक्का बैराज परियोजना (Farakka Barrage Project) JE (C) 15
फरक्का बैराज परियोजना (Farakka Barrage Project) JE (M) 6
सैन्य इंजीनियर सेवाएँ (Military Engineer Services) JE (C) 29
सैन्य इंजीनियर सेवाएँ (Military Engineer Services) JE (E
& M)
18
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स)(Ministry of Ports, Shipping & Waterways (Andaman Lakshadweep Harbour Works)) JE (C) 7
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स)(Ministry of Ports, Shipping & Waterways (Andaman Lakshadweep Harbour Works)) JE (M) 1
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organization) JE (C) 4
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organization) JE (M) 1
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organization) JE (E 1
कुल पद  1324

 SSC JE Notification 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?

एसएससी जेई 2023 में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई डिटेल्स से को फॉलो कर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI आवेदन दो चरणों में किया जायेगा  

  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन 
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना 

उम्मीदवार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के एसएससी जेई 2023 के लिए आवेदन कर सकते है :

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन अनुभाग में दिए गए अभी पंजीकरण करें लिंक पर क्लिक करके परीक्षा के लिए पंजीकरण करें।
  • बेसिक जानकारी और मांगे गए विवरण को दर्ज करें , अपनी फोटो और साइन अपलोड करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आयोग की वेबसाइट (ssc.nic.in) पर अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन सिस्टम पर लॉग इन करें।
  • नवीनतम अधिसूचना टैब के अंतर्गत 'एसएससी जेई 2023' अनुभाग में 'अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगे गए विवरण को दर्ज करें I 
  • घोषणा को ध्यान से पढ़ें और यदि आप इसे स्वीकार करते हैं तो मैं सहमत हूं चेक बॉक्स पर क्लिक करें। कैप्चा कोड भरें.
    आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी का पूर्वावलोकन और सत्यापन करें और आवेदन जमा करें।
  • यदि आपको शुल्क के भुगतान से छूट नहीं मिली है तो शुल्क जमा करें
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेलें 

SSC JE Notification 2023 पात्रता : 

एसएससी जेई भर्ती के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (बीई/बीटेक) या विशिष्ट पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। पात्र इंजीनियरिंग विषयों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध शामिल हैं।

आयु सीमा: एसएससी जेई के लिए आयु सीमा इंजीनियरिंग विभाग और उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर भिन्न होती है। आम तौर पर, उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू है।

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News