Positive India: जानें सोनम वांगचुक के बारे में - 3 इडियट्स में आमिर खान ने इन्हीं का किरदार निभाया था

Jan 4, 2021, 16:54 IST

आपको फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान द्वारा निभाया गया रैंचो या फुनसुख वांगडू का किरदार याद होगा। लेकिन क्या आप इस किरदार की वास्तविक प्रेरणा के बारे में जानते हैं? फिल्म 3 इडियट्स का यह किरदार लेह के इंजीनियर-सह-वैज्ञानिक सोनम वांगचुक के वास्तविक जीवन पर आधारित है। 

Positive India: जानें रियल लाइफ फुंसुक वांगड़ू यानि सोनम वांगचुक की कहानी
Positive India: जानें रियल लाइफ फुंसुक वांगड़ू यानि सोनम वांगचुक की कहानी

संसार में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद के लिए काम करते हैं, और कुछ ऐसे लोग हैं जिनके काम से दूसरों को प्रेरणा मिलती है और समाज में सुधार होता है। ऐसे ही एक आविष्कारक हैं सोनम वांगचुक, जो अनगिनत आविष्कारों से लोगों का जीवन सुधार रहें हैं। उनका अब तक का जीवन सामाजिक कल्याण के साथ मिश्रित उद्यम की शक्ति का प्रमाण है। उनके इन्हीं आविष्कारों से प्रेरित हो कर 3 इडियट्स फिल्म के फुनसुख वांगडू किरदार का जन्म हुआ था। आइये जानते हैं सोनम वांगचुक के जीवन से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्य। 

ये भी पढ़ें : 102 वर्षीय महिला एथलीट जिन्होंने 93 साल की उम्र में शुरू किया था अपना एथलेटिक करियर और जीते कई मैडल

9 साल की उम्र में पहली बार गए थे स्कूल 

सोनम वांगचुक का जन्म 1966 में लेह जिले में अलची के पास उलेतोकपो गाँव में हुआ था।आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि आज एक सफल इंजीनियर और वैज्ञानिक सोनम ने 9 साल की उम्र तक कोई भी औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की थी क्योंकि उनके गांव में कोई स्कूल नहीं था। काफी परेशानियों के बाद उन्हें 9 साल की उम्र में श्रीनगर के एक स्कूल में दाखिला मिला था। हालांकि वहां उन्हें एक अलग भाषा में पढ़ाया जाता था जिसके कारण सोनम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। 

समाज कल्याण के लिए बने इंजीनियर से आविष्कारक और शिक्षा सुधारक

सोनम वांगचुक ने NIT श्रीनगर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। वांगचुक सिर्फ एक इंजीनियर नहीं हैं, वे एक प्रर्वतक और शिक्षा सुधारक भी हैं। सभी प्रारंभिक अनुभवों ने उनके भविष्य को आकार दिया और शिक्षा प्रणाली के प्रति उनकी निराशा ने उन्हें युवा पीढ़ी की समस्याओं और उनके ध्यान और सांस्कृतिक भ्रम की कमी को दूर करने के लिए लद्दाख के छात्रों के शैक्षिक और सांस्कृतिक आंदोलन (SECMOL) को शुरू करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्य में सरकारी स्कूल प्रणाली में सुधार करना, युवाओं को असंवेदनशील स्कूल शिक्षा प्रणाली के बारे में जागरूक करना और ग्रामीणों के लाभ के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करना शामिल था।

कई निजी एवं सरकारी योजनाओं का नेतृत्व कर चुके हैं सोनम 

Sonam Wangchuk School

1993 से 2005 तक, वांगचुक ने लैडैग्स मेलोंग (लद्दाख की एकमात्र प्रिंट पत्रिका) की स्थापना की और एक संपादक के रूप में काम किया। उनके अनुभव और ज्ञान का उपयोग कई सरकारी एजेंसियों द्वारा एक सलाहकार और सलाहकार की क्षमता में किया गया है। उन्हें विज़न डॉक्यूमेंट लद्दाख 2025 के हिस्से के रूप में शिक्षा और पर्यटन पर नीति तैयार करने का काम सौंपा गया है और उन्होंने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय में प्राथमिक शिक्षा के लिए नेशनल गवर्निंग काउंसिल में एक सदस्य के रूप में कार्य किया। वह कई अन्य एजेंसियों और समितियों में शामिल रहे हैं।

सोनम वांगचुक के नाम हैं कई विश्व प्रतिष्ठित पुरस्कार 

अपनी सभी पथ-प्रदर्शक उपलब्धियों के लिए सोनम वांगचुक को विभिन्न प्लेटफार्मों पर सम्मानित किया गया, विशेष रूप से आईसीए ऑनर अवार्ड 2017, सैन फ्रांसिस्को, सीए, जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स, सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर , 2017, एंटरप्राइज के लिए रोलेक्स अवार्ड, 2016, सर्वश्रेष्ठ पृथ्वी निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय टेरा अवार्ड 2016, मैन ऑफ द ईयर द वीक 2001 इत्यादि। उउन्हें इन उपलब्धियों के लिए 2018 में प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 

सोनम वांगचुक का जीवन वास्तव में प्रेरणादायक है। उनका जीवन ईमानदार उद्यम, व्यवसाय की अवधारणा को उजागर करता है जो समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। 

सेना, नौसेना और एयर फाॅर्स में शौर्य दिखाने वाले इकलौते भारतीय हैं कर्नल पृथपाल सिंह गिल - जानें उनके शौर्य की कहानी

Sakshi Saroha is an academic content writer 3+ years of experience in the writing and editing industry. She is skilled in affiliate writing, copywriting, writing for blogs, website content, technical content and PR writing. She posesses trong media and communication professional graduated from University of Delhi.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News