स्टूडेंट लाइफ काफी महत्वपूर्ण होती है. अपनी स्टूडेंट लाइफ को हरेक स्टूडेंट सारी उम्र याद रखना चाहता है. अब, ये यादें अवश्य ही अच्छी होनी चाहिए जिनसे हमें ख़ुशी या सुकून मिले. कुछ जरुरी चीज़ें हैं जो स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद रहेंगी. स्टूडेंट्स ये चीज़ें कम कीमत पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ये चीज़ें आपकी लाइफ को ज्यादा कम्फ़र्टेबल बनाएंगी. आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसी ही खास जरुरी चीज़ें जैसेकि फेस मिरर वाला स्टडी टेबल लैंप, अच्छी हेल्थ के लिए जूस की बॉटल, ब्रश सेट और विंटेज स्टूडेंट नॉन मेनस्ट्रीम ऑप्टिकल लेंस आई फ्रेम. आप ये सभी जरुरी चीज़ें आज ही कम दाम पर ऑनलाइन खरीद लें और फिर अपनी हेल्थ का ध्यान रखने के साथ-साथ आप ब्रश सेट के जरिये अपना मेकअप करने का शौक भी बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं. कैसे?.......आइए आगे पढ़ें:
AASA लेड स्टडी टेबल लैंप विद फेस मिरर एंड कॉम्ब फॉर स्टूडेंट्स – ग्रे कलर
यह प्लास्टिक और शीशे से बना हुआ एक ड्यूरेबल स्टडी टेबल लैंप है जो बहुत हल्का है. इस लैंप को बड़ी आसानी से कहीं भी रखा और इस्तेमाल किया जा सकता है. स्टूडेंट्स इसे अपने स्टडी टेबल के साथ ही बेड-साइड टेबल पर रखकर भी सारी रात इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप इसका इस्तेमाल लैंप की तरह नहीं करें तो भी आप इसका फेस मिरर कॉम्ब या मेक-अप करने के लिए यूज़ कर सकते हैं. यह आपके टेबल पर शो-पीस की तरह डेकोरेट हो सकता है. इस स्टडी टेबल लैंप का कलर और डिजाइन आपके लिए रैंडमली सेलेक्ट किया जायेगा.
जल्दी करें और केवल 596 रुपये में यह AASA लेड स्टडी टेबल लैंप विद फेस मिरर एंड कॉम्ब ऑनलाइन मंगवा लें.
कपिवा नोनी जूस – 1 लीटर
इस जूस में आपको काफी मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स और अन्य न्यूट्रीएंट्स मिलेंगे जो आपके शरीर की समस्त कार्य-प्रणाली में सुधार करेंगे. यह जूस आपके शरीर और बॉडी सेल्स को ताकत देगा जिससे आपके शरीर का हरेक हिस्सा ज्यादा हेल्दी हो जायेगा. यह जूस आपकी बॉडी को एनर्जी भी देता है और स्ट्रेस तथा एंग्जायटी से छुटकारा दिलवाकर बॉडी पेन को भी खत्म करता है. यह जूस पीने से स्टूडेंट्स की मेमरी, कंसंट्रेशन और फोकस भी बढ़ेंगे. रोज़ाना यह जूस पीने से आपके शरीर में सूजन और जलन भी कम होगी तथा ब्लड साफ़ होगा जिससे आपका इम्यून सिस्टम भी स्ट्रोंग हो जायेगा. यह जूस आपकी स्किन, सिर और बालों के लिए भी अच्छा है.
इसलिए देर न करें और मात्र 420 रुपये में यह कपिवा नोनी जूस – 1 लीटर की बॉटल ऑनलाइन खरीद लें.
प्रीमियम स्टूडेंट ब्रश सेट – 12 पीस
अगर आपको मेकअप करने का काफी शौक है तो यह आपके लिए काफी यूसफुल आइटम रहेगा. ये ब्रशेज वाशेबल हैं और ड्राई तथा वेट प्रोडक्ट्स के साथ इन ब्रशेज को बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये ब्रशेज सॉफ्ट, फ्लेक्सिबल और ट्रेंडी हैं. इन ब्रशेज के साथ एक हैंडी रोल-अप केस भी दिया जा रहा है जो आपके ब्रशेज को सुरक्षित रखेगा. ये ब्रशेज हाई क्वालिटी के फेस और आई ब्रशेज हैं.
जल्दी करें और केवल 3200 रुपये में यह प्रीमियम स्टूडेंट ब्रश सेट – 12 पीस ऑनलाइन मंगवा लें.
विंटेज स्टूडेंट नॉन-मेनस्ट्रीम ऑप्टिकल लेंस आई फ्रेम क्लियर लेंस ग्लासेज फ्रेम फॉर स्टूडेंट्स
आजकल स्टूडेंट्स को अपने लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन पर भी बहुत बार कई घंटों तक स्टडीज़ करनी पड़ती हैं. इस इंटरनेट और डिजिटल जमाने में कंप्यूटर पर आजकल ऑफिस के कामकाज के अलावा भी स्टूडेंट्स के हरेक सब्जेक्ट के नोट्स और ऑनलाइन कोर्सेज तथा ऑनलाइन क्लासेज का दौर शुरू हो चुका है. इसलिए, अगर आपकी आंखें बिलकुल स्वस्थ भी हैं तो भी आप अपनी आंखों को आराम देने के लिए अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए यह विंटेज स्टूडेंट नॉन-मेनस्ट्रीम ऑप्टिकल लेंस आई फ्रेम जरुर इस्तेमाल करें.
आप ऐसे और अधिक रोचक, लेटेस्ट तथा इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation