टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (TMC) भर्ती 2020:टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल , टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC), HRD विभाग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट tmc.gov.in पर फ्रेशर नर्स एवं एक्सपीरियेंस्ड नर्स पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार प्रत्येक दिन 31 मई तक इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 40/2020
TMC नर्स इंटरव्यू डिटेल्स:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 24 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक दिन (शनिवार, रविवार एवं पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर)
समय: 10 बजे से 2 बजे तक.
स्थान: टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, एचआरडी डिपार्टमेंट, सर्विस ब्लॉक बिल्डिंग, डॉ. ई. बोर्गेस मार्ग, परेल मुंबई- 400012
TMC नर्स रिक्ति विवरण:
नर्स/प्रोजेक्ट नर्स/एडहोक नर्स/कॉन्ट्रैक्ट नर्स (पूर्ण रूप से अस्थायी तौर पर)
TMC नर्स पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
जेनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/ बीएससी नर्सिंग.
TMC नर्स आयु सीमा:
40 वर्ष.
पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
TMC नर्स सैलरी (रूपये)
फ्रेशर्स के लिए-
G.N.M - 23,000/- रूपये (फिक्स्ड)
बीएससी (नर्सिंग) - 25,000/- रूपये (फिक्स्ड)
2 वर्ष या इससे अधिक अनुभव वाले कैंडिडेट सके लिए:
G.N.M : Rs. 25,000/- रूपये (फिक्स्ड)
बीएससी (नर्सिंग) - 27,000/- रूपये (फिक्स्ड)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
WCD, दिल्ली भर्ती 2020: 187 कंसल्टेंट एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
SHKM GMC नलहर, नूंह भर्ती 2020: COVID-19 के लिए 15 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की वेकेंसी लिए करें आवेदन
IGAU भर्ती 2020: 38 सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
TMC नर्स भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार बायो डाटा, जन्म तिथि योग्यता, एमएनसी रजिस्ट्रेशन नम्बर, अनुभव आदि के प्रमाण पत्रों की अटेस्टेड कॉपी के साथ टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एचआरडी डिपार्टमेंट, सर्विस ब्लॉक बिल्डिंग, चौथी मंजिल, डॉ. ई. बोर्गेस मार्ग, परेल मुंबई- 400012 में आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में 10 बजे से 2 बजे तक (शनिवार, रविवार एवं पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर) शांमिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation