अक्सर स्टूडेंट्स Board exams में अधिक अंक लाने का प्रयत्न करते हैं, क्यूकि जितने अधिक अंक Board exams में होंगे तो उनका आगे की पढ़ाई करने के लिए मनोबल बढ़ेगा और साथ ही माता-पिता भी खुश रहेंगें| लेकिन काफ़ी छात्र ऐसे भी है जिन्हें एग्ज़ाम्स में अच्छे मार्क्स लाना बहुत मुश्किल लगता है| उन्हें Board exams से पहले ही स्कूल टेस्ट्स और pre-board exams में ही अंदाज़ा हो जाता है कि फाइनल बोर्ड एग्ज़ाम्स में वे अच्छे मार्क्स नहीं ला सकेंगे| इससे वे चिंतित हो जाते है और ठीक से पढ़ाई भी नहीं कर पातें| लेकिन ये stress उन्हें और ज़्यादा नुक्सान कर सकता हैं और बोर्ड्स में कम अंक या फ़ेल होने का भी खतरा बढ़ जाता हैं|
हम आपको यहाँ पर ऐसे आसान टिप्स बताएँगे जिनसे आप कम मेहनत करके एग्ज़ाम्स में बहुत आराम से पासिंग मार्क्स ला सकते हैं –
- थ्योरी पेपर में पासिंग मार्क्स लाने के लिए तैयारी करें – जिन विषयों में थ्योरी पेपर और प्रैक्टिकल पेपर होता है उनमे कम से कम पासिंग मार्क्स लाने में परेशानी नहीं आती| लेकिन, एग्ज़ाम्स में पास होने के लिए, हर लिखित पेपर में कम से कम पासिंग मार्क्स लाना बहुत आवश्यक है| इलसिए जरुरी है कि छात्र लिखित पेपर में पास होने की तैयारी करें|
- कम से कम पिछले दस साल के प्रश्न-पत्र लेकर तैयारी करें – अगर छात्र पुराने प्रश्नपत्र लेकर तैयारी करेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते है और उन्हें तैयारी करने में असानी होगी| पुराने प्रश्नपत्र से उन्हें यह भी पता चलेगा की किस चैप्टर की सबसे अधिक सवाल पूछे जाते है और वे उसी चैप्टर की अच्छे से तैयारी कर सकेंगे|
4 आसान तरीके जिनसे आप कुछ भी याद रख सकें
- अपने स्ट्रोंग चैप्टर्स की अच्छे से तैयारी करें – अगर आपको board exams में सिर्फ पासिंग मार्क्स लाने है तो केवल उन्ही चैप्टर्स की तैयारी करें जिनपर आपको पूरा आत्मविश्वास है और आप अच्छे से तैयारी कर मार्क्स ला सकते है| क्यूकि अगर आप उन चैप्टर्स की तैयारी करेंगे जिन पर आपको पूरा कॉन्फिडेंस नहीं है तो आपको ज़्यादा समय देकर तैयारी करनी होगी| इसके बजाय आप अपने स्ट्रोंग चैप्टर्स की अच्छे से तैयारी कर एग्ज़ाम्स में अपने मार्क्स पक्के कर सकते है|
- ज़्यादा मार्क्स वाले चैप्टर्स पर फोकस करें – अक्सर स्टूडेंट्स पहले आसान चैप्टर्स की तैयारी करते है लेकिन एग्ज़ाम्स में हमेशा कठिन चैप्टर्स से अधिक अंक वाले प्रश्न पूछे जाते है| इसलिए यह ज़रूरी है की छात्र एक लिस्ट बना ले जिसमे अधिक अंक और कम अंक वाले चैप्टर्स अलग से लिख सकें और पहले अधिक अंक (weight-age) वाले प्रश्नों की तैयारी करें ताकि आपके एग्ज़ाम्स में ये मार्क्स पक्के हो जाये| अगर आपके पास समय बचे तो आप कम मार्क्स वाले आसान चैप्टर्स भी तैयार कर सकतें है|
स्कूल में अच्छे ग्रेड के लिए अपनाएं ये 5 आदतें
निष्कर्ष: अक्सर छात्रों का उद्देश्य Board exams में पास होना ही होता हैं इसलिए जरुरी है कि वे सही प्लान के साथ तैयारी करें| यहाँ बताई गयी आसान टिप्स अगर स्टूडेंट्स अपने study plan/schedule में अपनाएंगे तो वे Board exams में passing marks आसानी से ला सकते है|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation