टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC), ACTREC, मुंबई ने नर्स, टेक्निशियन एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 7 मई 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- ACTREC/ADVT-A-1/2019
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 7 मई 2019
पदों का विवरण:
- असिस्टेंट मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट- 1 पद
- असिस्टेंट स्टाफ फिजिशियन ‘सी’- 1 पद
- परचेज ऑफिसर- 1 पद
- मेडिकल फिजिसिस्ट ‘सी’- 1 पद
- नर्स ‘ए’- 6 पद
- फार्मासिस्ट ‘बी’- 1 पद
- नेटवर्किंग टेक्निशियन ‘सी’- 1 पद
- टेक्निशियन ‘ए’ (पंप ऑपरेटर)- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
- असिस्टेंट मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट/ असिस्टेंट स्टाफ फिजिशियन ‘सी’-एम.बी.बी.एस
- परचेज ऑफिसर- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन.
- अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
- असिस्टेंट मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट/असिस्टेंट स्टाफ फिजिशियन ‘सी’/परचेज ऑफिसर- 40 वर्ष
- मेडिकल फिजिसिस्ट ‘सी’- 35 वर्ष
- नर्स ‘ए’/फार्मासिस्ट ‘बी’/नेटवर्किंग टेक्निशियन ‘सी’- 30 वर्ष
- टेक्निशियन ‘ए’ (पंप ऑपरेटर)- 27 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 7 मई 2019 तक या इससे पहले अपना आवेदन सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एदुअतिओन इन कैंसर, सेक्टर-22, खारघर, नवी मुंबई- 410210 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क- 300 रुपया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation