कॉलेज लाइफ को और आसान बनाने में सहयोगी 5 प्रमुख वेबसाईट

Nov 7, 2017, 16:15 IST

आज की दुनिया अब लगभग डिजिटल दुनिया में परिवर्तित हो गई है. हमें जब भी किसी चीज की आवश्यक्ता होती हैं बस सिर्फ ऊँगली घुमाने की जरुरत है.

Top 5 Educational Websites Every College Student Should Follow
Top 5 Educational Websites Every College Student Should Follow

आज की दुनिया अब लगभग डिजिटल दुनिया में परिवर्तित हो गई है. हमें जब भी किसी चीज की आवश्यक्ता होती हैं बस सिर्फ ऊँगली घुमाने की जरुरत है. सब कुछ समय रहते ही उपलब्ध हो जाता है. ऐसी परिस्थिति में कॉलेज में अध्ययन कराने तथा स्टूडेंट्स द्वारा अध्ययन करने की प्रक्रिया में बदलाव आना स्वाभाविक है. डिजिटल क्रांति की वजह से छात्र एक ही क्लिक में अपने जरुरत की सारी जानकारी हासिल करने में सक्षम हैं.ऐसे में कॉलेज स्टूडेंट्स को कुछ ऐसे वेबसाईट की जानकारी रखने की जरुरत है ताकि जब भी उन्हें अपने किसी सिलेबस या स्टडी से जुड़े चीज की जरुरत हो,तो एक क्षण में एक बटन दबाते ही सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके.

सूचनाओं के बढ़ते डिजिटलीकरण के कारण अब ज्यदातर संस्थान तथा कॉलेज ऑनलाइन स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराने के सन्दर्भ में बहुत सारी अध्ययन सामग्री भिन्न भिन्न वेबसाईटों तथा ब्लॉग के जरिए पोस्ट करते हैं. इनकी संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. अब आवश्यक्ता है स्टूडेंट्स द्वारा इस स्थिति का फायदा उठाने की. स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ बेहतरीन ब्लॉगों की सूची नीचे प्रस्तुत की जा रही है.इन्हें सभी स्टूडेंट्स द्वारा पढ़कर उसका अधिक से अधिक लाभ उठाया जाना चाहिए.

Propel steps

यह एक सोसियो इंटरप्रेन्युरियल इंटरप्राइज है जिसका मुख्य लक्ष्य किसी की शिक्षा और उनके जीवन में बदलाव के बीच संबंध को प्रदर्शित करना है. इस ब्लॉग के संस्थापकों द्वारा असमानताओं से भरे इस समाज में थोड़ी बहुत सकारात्मकता लाने का प्रयास  किया जाता है. इस ब्लॉग के जरिये उम्रदराज लोगों के अनुभव और आज की तकनीकी प्रगति के बीच तालमेल बैठाने का प्रयास किया जाता है. यह ब्लॉग भारतीय संस्कृति के पारंपरिक और आधुनिक मूल्यों और एक व्यक्ति के सतत विकास तथा विकास की अवधारणा का एकीकरण करता है.

Coursera

Coursera  एक ऑनलाइन शैक्षणिक वेबसाईट है. इससे छात्र घर बैठे आराम से अपने विषयों के पाठ्यक्रम तथा उनसे जुड़े मटेरियल को अपनी सुविधानुसार प्राप्त कर सकते हैं. इसके अंतर्गत प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों द्वारा तैयार किये गए कोर्स, प्रोजेक्ट तथा कुछ कार्यवाहियों को शामिल किया जाता है. सभी वर्गों के छात्रों की मदद के लिए इस वेबसाईट पर फ्री तथा पेड दोनों तरह के पाठ्यक्रम उपलब्ध कराये जाते हैं.  पेड पाठ्यक्रम को पूरा किये जाने पर विश्वविद्यालय द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जाता है. नियमित रूप से अपने विषयों के सम्बन्ध में कुछ नया सीखने तथा अपने विषयों से सम्बंधित  कुछ नई अंतर्दृष्टि विकसित करने के लिए एक बेहतरीन वेबसाईट है.

MCQ Biology

यह ब्लॉग जीव विज्ञान की पृष्ठभूमि वाले छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करता है. इसका उद्देश्य जीव विज्ञान के विषय में अपनी बुद्धि और जागरूकता विकसित करने में छात्र की सहायता करना है. इसमें चर्चाओं के लिए विषय का  विशाल पूल है. प्रतिदिन छात्रों के लिए नए प्रश्नों की जानकारी देने के लिए एक समर्पित टीम भी है. स्टूडेंट्स द्वारा फॉलो किये जाने के लिए एक बहुत ही जानकारीपूर्ण ब्लॉग भी है.

MindShift

यदि आप एक ही विषयवस्तु को भिन्न भिन्न तरीके से अलग अलग वेबसाईटों पर पढ़कर ऊब चुके हैं तो ऐसे में कुछ समय के लिए आप अपना ध्यान MindShift की ओर ले जाएं. ये खास तौर पर शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी थोड़ी कम महत्वपूर्ण खबरों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं.यह आपको पूरी तरह से नए विचारों से परिचित कराता है तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करने और उनके बारे में चर्चा करने के लिए कुछ नया और अनूठा विषयवस्तु प्रदान करता है.

Education Initiatives Blog

इस ब्लॉग को वर्ष 2001 में शुरू किया गया, शिक्षा के क्षेत्र में लगभग दो दशकों के अनुभव के साथ यह ब्लॉग ज्यादातर छात्रों के लिए गो टू ऑप्शन बन गया है. ये व्यक्तिगत शिक्षण की अवधारणा को बढ़ावा देते हैं.ये उपयोगकर्ताओं की  सुविधा के लिए कुशल मोड और सीखने की तकनीक प्रदान करते हैं. सामग्री की बेहतर समझ के लिए ये ऑडियो-विज़ुअल टूल जैसे इंटरैक्टिव तरीकों से सीखने की प्रक्रिया पर जोर देते हैं. ये विश्व बैंक, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, ड्यूक विश्वविद्यालय और गूगल  जैसे शीर्ष संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं

ऊपर दिए गए सभी ब्लॉग तथा वेबसाईट आपके कॉलेज के स्टडी और इस दौरान सीखने की प्रक्रिया में मददगार साबित होंगे. विषयों से संबंधित जानकारी एकत्र करने, किसी विषय के सम्बन्ध में अपनी जानकारी की जाँच करने तथा नई अवधारणाओं को समझने में आपको इससे सहायता मिल सकती है.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News