सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों के लिए आज अर्थात 20 मार्च का दिन बेहद अहम् है जहाँ आपके लिए 2400+ रिक्तियों की घोषणा विभिन्न संगठनों ने किया है. भारतीय डाक, हिमाचल प्रदेश जेल विभाग सहित कई विभागों द्वारा इतने बड़े पैमाने पर रिक्तियों का निकलना एक सुनहरा अवसर है और आप इनके लिए अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) ने आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना सर्किल के लिए ग्राम डाक सेवक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 अप्रैल 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
ग्रामीण विकास विभाग (आरडीडी), झारखंड सरकार ने संविदात्मक आधार पर जिला समन्वयक, प्रशिक्षण समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक और अन्य 598 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 30 मार्च 2017 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश जेल विभाग ने वार्डर्स (पुरुष) के 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में पुरुष वार्डर के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने 10 + 2 पास होना चाहिए या समकक्ष योग्यता आवश्यक है.
आंध्रा बैंक ने अहमदाबाद, असम और अन्य अंचलों में सब-स्टाफ के 27 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र सीधे संबंधित आंचलिक कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते हैं. आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2017है.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड में जिला समन्वयक और अन्य 598 पदों के लिए निकली वेकेंसी
10वीं पास के लिए भारतीय डाक में 1750+ जॉब्स: ग्राम डाक सेवक पदों के लिए शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation