सरकारी नौकरी पाना अगर आपका लक्ष्य है तो फिर आज विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित 2100+ गवर्नमेंट जॉब्स को हरगिज नजरअंदाज नहीं करें....जी हाँ....सरकारी नौकरी पाने का इससे सुनहरा अवसर भला और क्या हो सकता जहाँ आईओसीएल, जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड, भारतीय सेना सहित अन्य संगठनों ने अलग-अलग पदों के लिए 2100+ जॉब्स का घोषणा आज किया है.
सरकारी नौकरी के अंतर्गत इन संगठनों में अपना करियर तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह ऐसा अवसर है जिसके लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे. तो फिर देर किस बात की...आज ही आप इन पदों के लिए आवेदन कर अपने सरकारी नौकरी के सपने को साकार कर सकते हैं.
सेना में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/एसकेटी यूनिटों में सैनिक के रूप में सेना में शामिल होने का एक और अवसर है. अभ्यर्थी इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, ऊना में 17 से 19 नवंबर 2017 तक आयोजित सेना भर्ती रैली में भाग लेने आ सकते हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी भारतीय सेना के आधिकारिक भर्तीपोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण 1 नवंबर 2017 से पहले करना है.
जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 नवंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आईओसीएल ने बॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर, क्यूसी इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य 221 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 18 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
आईओसीएल ने अपरेंटिस कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेड और टेक्नीशियन अपरेंटिस के रिक्त कुल 1100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 11 नवम्बर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी), जम्मू-कश्मीर सरकार ने जूनियर लाइब्रेरियन के रिक्त 94 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 11 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
550+ असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब्स: 28 नवंबर के पहले करना होगा आवेदन
आईओसीएल में निकली है इंजीनियर सहित अन्य 221 वेकेंसी, अंतिम तिथि 18 नवंबर
आईओसीएल में करें ट्रेड और टेक्नीशियन अपरेंटिस के 1100 पदों के लिए आवेदन
जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा जूनियर लाइब्रेरियन के 94 पदों के लिए वेकेंसी घोषित
भारतीय सेना भर्ती रैली, मंडी में, 1 नवंबर से पहले करना होगा आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation