सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास है, जहाँ विभिन्न सरकारी संगठनों ने 8000+ रिक्तियों का घोषणा किया है. अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर, जूनियर टेक्निशियन, मैनेजमेंट ट्रेनी दूरसंचार ऑपरेटर सहित घोषित अन्य पद आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
रेलवे, BSNL, PGIMER चंडीगढ़, DRDO सहित अन्य संगठनों द्वारा घोषित इन पदों के लिए आप अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले की इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पूर्व मध्य रेलवे ने दानापुर, धनबाद, मुगलसराय, समस्तीपुर, प्लांट डिपो / मुगलसराय सहित अन्य वर्कशॉप के लिए कुल 2234 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (दूरसंचार ऑपरेटर) के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवारों को सालाना वेतन वृद्धि और कंपनी के नियमों के अनुसार अन्य लाभों के साथ आईडीए वेतनमान [ई -3] में नियुक्त किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने विभिन्न समूह 'बी' और 'सी' में पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 08 जनवरी 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं.
डीआरडीओ- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेट्री ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनीकेशन और केमिकल डिपार्टमेंट्स में जूनियर रिसर्च फैलोशिप के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में अधिसूचना प्रकाशन की तिथि से एक महीने के भीतर (8 जनवरी 2019) तक आवेदन भेज सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
पूर्व मध्य रेलवे में निकली 2234 अप्रेंटिस पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 10 जनवरी
वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2018-19: अपरेंटिस के 5718 पदों के लिए अधिसूचना जारी, 9 जनवरी तक आवेदन करें
BSNL ने मैनेजमेंट ट्रेनी दूरसंचार ऑपरेटर के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए
PGIMER चंडीगढ़ में स्टेनोग्राफर, जूनियर टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
DRDO-डीआरडीएल भर्ती 2018: जूनियर रिसर्च फेलो पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation