सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल (MVH), सफदरजंग हॉस्पिटल VMMC, आईटीआई लिमिटेड, दीन दयाल उपाध्याय (DDU) हॉस्पिटल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, सिक्योरिटी गार्ड, साइंटिस्ट, LDC पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल (MVH), दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट के 29 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 08/09 जून 2020 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
चिकित्सा अधीक्षक, सफदरजंग हॉस्पिटल और VMMC, दिल्ली ने COVID-19 (कोरोनावायरस) के महामारी को देखते हुए अपने विभिन्न विभागों में एडहॉक बेसिस पर जूनियर रेजिडेंट (नॉन-पीजी) एमबीबीएस पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए 25 मई 2020 से 31 मई 2020 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
सफदरजंग हॉस्पिटल VMMC भर्ती 2020: 282 जूनियर रेजिडेंट पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
आईटीआई लिमिटेड ने बैंगलोर लोकेशन में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 02 जून 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ITI लिमिटेड भर्ती 2020: 12 सिक्योरिटी गार्ड पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
दीन दयाल उपाध्याय (DDU) हॉस्पिटल ने विभिन्न विभागों में 51 सीनियर रेजिडेंट पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार 26/27 मई 2020 को विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवा हैं तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में जॉब पाने के यह सुनहरा अवसर है जहाँ साइंटिस्ट, सीनियर टेक्निशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क सहित कई अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी साइंटिस्ट, सीनियर टेक्निशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क सहित अन्य 48 पदों के लिए आप अविलम्ब अप्लाई करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2020 हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation